Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दूर दराज डोडरा क्वार (Dodra Kwar) इलाके से घायलों को एयर लिफ्ट किया गया. घायलों को एयर लिफ्ट करने की वजह से उनकी जान बच सकी. 1 मार्च को 58 वर्षीय प्रेम लाल और 40 वर्षीय अजीत कुमार एक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें जल्द से जल्द विशेषज्ञ चिकित्सा की जरुरत थी.
मामले की जानकारी जिला प्रशासन को मिली. इसके बाद मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में लाया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के निर्देशों पर सरकारी हेलीकॉप्टर भेजकर घायलों को एयर लिफ्ट किया गया. शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर विशेष पैरा-मेडिक्स और एंबुलेंस पहले ही पहुंचा दी गई थी. दोनों घायलों का आईजीएमसी अस्पताल शिमला ( IGMC Shimla) में उपचार किया गया.
जिला परिषद सदस्य ने व्यक्त किया आभार
डोडरा क्वार से जिला परिषद सदस्य मोनिता चौहान ने घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इलाका दूरदराज का क्षेत्र है. यहां विषम परिस्थितियों के बीच लोगों को सही समय पर सही इलाज उपलब्ध करवाना बड़ी चुनौती रहती है. अगर घायलों को विशेष चिकित्सा इलाज मिलने में देरी होती तो परेशानी बढ़ सकती थी, लेकिन समय पर सरकारी हेलीकॉप्टर की मदद मिलने से घायलों को सही उपचार मिल सका.
पांगी से भी घायल को किया था एयरलिफ्ट
इससे पहले 14 फरवरी को जिला चंबा के दूर-दराज इलाके पांगी से घायल व्यक्ति को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया था. एयर लिफ्ट की वजह से घायल व्यक्ति की जान बच सकी थी. गौरतलब है कि दूरदराज इलाके से अस्पताल पहुंचना बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है.
ऐसे में यह सरकारी हेलीकॉप्टर कई लोगों की जान बचाने का काम करता है. सरकारी हेलीकॉप्टर और सरकार प्रशासन की सूझबूझ से एक बार फिर घायलों को सही इलाज के चलते जान बच सकी है.