Sukhvinder Singh Sukhu Target On Jairam Thakur: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर झूठ के सबसे बड़े सौदागर हैं. वे रोज नए-नए नाम खोजते हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने झूठ बोलने में पीएचडी की है. 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी का नाम बड़ी झूठी पार्टी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी टॉयलेट टैक्स की बात करती है, तो कभी खेल टैक्स की. वास्तव में इस तरह के कोई भी टैक्स हिमाचल प्रदेश की जनता पर नहीं लगाए गए हैं.






झूठ बोलने पर टैक्स लगाया जाना चाहिए- CM सुक्खू 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब तो हिमाचल प्रदेश में झूठ बोलने पर टैक्स लगाया जाना चाहिए. जो सबसे ज्यादा झूठ बोले, उससे टैक्स वसूला जाना चाहिए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि किसी ने सबसे ज्यादा झूठ बोला है, तो वह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 75 लाख लोग रहते हैं. ऐसे में पूछा जाना चाहिए कि क्या किसी से भी कोई टॉयलेट टैक्स वसूला गया है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 18 महीने के कार्यकाल में जनता पर कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया. यह बेहद अफसोस की बात है कि हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गलत जानकारी देते हैं. प्रधानमंत्री को गलत फीड दी जाती है.


PM मोदी को झूठे प्रचार से बचना चाहिए- CM सुक्खू 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को झूठ बोलने में महारत हासिल है. जब भी वह हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए कोई कदम उठाते हैं, तो उसे आर्थिक संकट से जोड़ दिया जाता है. राज्य में किसी तरह का कोई आर्थिक संकट नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रही है.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि पूर्व में जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश की संपदा को लूटा और लुटाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जयराम ठाकुर और भाजपा नेताओं की ओर से बताया जा रहा झूठ नहीं परोसने चाहिए. प्रधानमंत्री को झूठा प्रचार करने से बचने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: धर्मशाला में बीजेपी के पूर्व नेता की जहर खाने से मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती