Himachal Pradesh Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई. शोकोद्गार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कानून व्यवस्था पर नियम- 67 स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा मांगी.


स्पीकर ने इसकी चर्चा नहीं दिया, तो विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया. इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल पर निशाना साधा. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी तंज किया.






CM सुक्खू का नेता प्रतिपक्ष पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता जयराम ठाकुर परेशान हैं. वे नियम- 67 के तहत चर्चा मांग रहे थे, जबकि इस नियम के चर्चा तब होनी चाहिए जब प्रदेश में सारा कामकाज रोककर किसी बेहद महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा जरूरी हो. वे इस मामले में नियम- 130 के तहत भी चर्चा ला सकते थे.


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विधायक दल और नेता प्रतिपक्ष बद्दी की सिर्फ एक घटना को आधार बनाकर स्थगन प्रस्ताव की तहत चर्चा चाह रहे थे, लेकिन यह पूरा मामला नशे से जुड़ा हुआ है. ऐसे में इस नियम के तहत इस मुद्दे चर्चा नहीं हो सकती. 


CM सुक्खू का नेता प्रतिपक्ष पर तंज
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज भी किया. उन्होंने कहा कि वह इन दिनों काफी कन्फ्यूज हो गए हैं. ऐसा लगता है कि उनकी भाजपा विधायक दल पर पकड़ ही नहीं है. ऐसे में भी काफी कंफ्यूज रहते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगर जयराम ठाकुर इस पूरे मामले में नियम 130 के तहत चर्चा लाना चाहें, तो वे सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के बयान पर विधानसभा में बवाल, कांग्रेस ने की FIR की मांग, क्या बोली BJP?