Dehra Bye Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने शुक्रवार (21 जून) को देहरा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम सुक्खू मौजूद थे. इस दौरान वह खुद को 'देहरा की बेटी' बताया.


हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ''इस आत्मीय अभिनंदन के लिए देहरा की देवतुल्य जनता का आभार. देहरा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है, हिमाचल की जनता बिकाऊ विधायक को सबक सिखाने के लिए तैयार है.''






पति के साथ आईं कमलेश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा उपचुनाव सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गई. अपने पति के साथ आईं ठाकुर ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, "मैं देहरा की बेटी हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि देहरा के लोग मेरी जीत सुनिश्चित करेंगे." 


'देहरा मेरा है और मैं देहरा की'
लोगों का आशीर्वाद मांगते हुए उन्होंने कहा कि हमीरपुर और कांगड़ा में एक प्रथा है कि माता-पिता अपनी बेटियों को खाली हाथ नहीं भेजते. इस निर्वाचन क्षेत्र से आने वाली कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, "सालों से लोग कहते आ रहे हैं 'देहरा, कोई नहीं तेरा' लेकिन मैं कह रही हूं 'देहरा मेरा है और मैं देहरा की'." तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे. 


सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर किया हमला
देहरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सुखू ने बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह और दो अन्य निर्दलीय विधायकों पर राज्य विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए हमला किया और कहा कि इन निर्दलीय विधायकों ने भगवा पार्टी को अपनी आत्मा बेच दी और कमल (बीजेपी का पार्टी चिह्न) खरीद लिया, लेकिन यह खिल नहीं पाएगा.


सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से राज्य में बीजेपी सरकार बनाने का दिवास्वप्न देखना बंद करने को कहा और उन्हें उन नौ बीजेपी विधायकों के बारे में याद दिलाया, जिन पर बजट सत्र के दौरान उनके कथित अनियंत्रित आचरण के लिए "अयोग्यता की तलवार" लटक सकती है. 


विफल हो गया "ऑपरेशन लोटस"
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का "ऑपरेशन लोटस" विफल हो गया है और कांग्रेस के पास अब 38 विधायकों के साथ एक स्थिर सरकार है. उन्होंने दावा किया कि अगर बीजेपी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद नौ और निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होते हैं, तो भगवा पार्टी केवल एक या दो सीटें ही बचा पाएगी और कांग्रेस की ताकत 50 हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा में शुरू किया कैंपेन, कहा- 'सीएम से करवाएंगे सारे काम'