Himachal Congress: हिमाचल कांग्रेस ऑफिस में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे CM सुक्खू, बड़ा संदेश या व्यस्तता ही वजह?
CM Sukhvinder Singh Sukhu News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को हिमाचल कांग्रेस के दफ्तर में होने वाली सरकार-संगठन की बैठक में शामिल होना था. लेकिन, अब वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.
Himacal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सर्द मौसम में राजनीतिक पारा चढ़ाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) संगठन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक न होने की खबरें आलाकमान के लिए चिंता बढ़ाने वाली हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने शिमला (Shimla) में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सरकार-संगठन में सब ठीक है. मुख्यमंत्री का यह बयान हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार की ओर से एक साल के कार्यक्रम को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है.
सीएम सुक्खू ने कहा कि इस तरह की छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया में कुछ लोग उनके 'शुभचिंतक' हैं. प्रतिभा सिंह से मीडिया ने सिर्फ इसी संदर्भ में सवाल किया था. मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह से व्यक्तिगत तौर पर फोन पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यक्रम के लिए हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बैठक भी रखी गई है. हालांकि, मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. वे आज पहले दिल्ली जाएंगे और फिर वीरवार को दिल्ली से तेलंगाना रवाना होंगे. हिमाचल कांग्रेस कार्यालय में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर शामिल होना था. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सुक्खू इस बैठक में शामिल न होकर एक बार फिर बड़ा संदेश दे रहे हैं.
धर्मशाला में राज्यस्तरीय समारोह
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में राज्यस्तरीय समारोह मना रही है. उन्होंने कहा कि इसकी मुख्य जिम्मेदारी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को सौंपी गई है. राज्य सरकार अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को इस समारोह में दर्शाएगी. उन्होंने बताया कि वह दिल्ली जाकर आला नेताओं को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का दिल्ली से तेलंगाना जाने का भी प्रोग्राम है. वे तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल में अब महिला पुलिस भी बनेगी बिगुलर, तीन महिला कांस्टेबल ले रही ट्रेनिंग