CM Sukhvinder Sukhu Meet With JP Nadda: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली प्रवास पर हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए उदार वित्तीय मदद की मांग उठाई. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह मंत्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की है.



मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार शाम बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की. जगत प्रकाश नड्डा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के ही रहने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के आ मुद्दे जगत प्रकाश नड्डा के सामने रखे है.





बल्क ड्रग पार्क लिए अतिरिक्त वित्तीय मदद
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की बल्क ड्रग पार्क लिए अतिरिक्त वित्तीय मदद प्रदान करने का भी आग्रह किया है. यह पार्क राज्य की आर्थिकी में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साथ स्वरोजगार के मौके उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक के दौरान जेपी नड्डा को राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में अधोसंरचना और मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में भी बताया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नेता के साथ मुलाकात के दौरान प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर और आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती भी मौजूद रहे.

मेडिकल कॉलेज के लिए भी मांगी आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ चिकित्सा प्रौद्योगिकी की जरुरत पर बल दिया, ताकि प्रदेश के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रदेश के बाहर न जाना पड़े. उन्होंने निर्माणाधीन नाहन, चंबा और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का काम पूरा करने के लिए धनराशि की मांग की है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को बताया कि राज्य में विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन सुनिश्चित की जा रही है.

उन्होंने राज्य में नर्सिंग का प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सहयोग देने का भी आग्रह किया, ताकि इन प्रशिक्षणार्थियों को विदेश में भी सेवाएं देने का मौका मिल सके.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश के लिए उठाई ये मांगें