Himachal Diwas: सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को 3 फीसदी DA, महिलाओं को हर महीने ₹1500 की सौगात
Himachal Diwas 2023: लाहौल स्पीति जिला सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है. जिला की सीमा चीन के साथ लगती है हिमाचल दिवस को चीन सीमा के नजदीक मनाना एक बड़ा कूटनीतिक संदेश माना जा रहा है.
Himachal Pradesh News: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश आज अपने 75 साल पूरे कर चुका है. 76वां हिमाचल दिवस आज स्पीति घाटी के काजा में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने की. यहां पहली बार था, जब लाहौल स्पीति में हिमाचल दिवस राज्यस्तरीय समारोह मनाया गया हो. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मौके पर खास घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने स्पीति घाटी में रहने वाली 18 साल से 59 साल की हर महिला को हर महीने 1 हजार 500 रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले महिलाओं को यह गारंटी दी थी. पहले चरण में 2.31 लाख महिलाओं की गारंटी पूरी की गई है. अब दूसरे चरण में स्पीति घाटी की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी.
सीएम ने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और स्पीति घाटी की महिलाओं का यहां के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में यहां रहने वाले हर महिला को 1 हजार 500 रुपए जून महीने से मिलना शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को भी 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है. इससे हिमाचल प्रदेश के करीब 2.15 लाख कर्मचारी और 1.90 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है. उनकी सरकार हिमाचल प्रदेश में संसाधन जुटाने की दिशा में काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश आने वाले चार सालों में अपनी अर्थव्यवस्था को सुधार जाएगा और 10 सालों में हिमाचल प्रदेश पूरे देश का सबसे अमीर राज्य बनकर उभरेगा.
चीन को भी कड़ा संदेश
लाहौल स्पीति जिला सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है. जिला की सीमा चीन के साथ लगती है हिमाचल दिवस को चीन सीमा के नजदीक मनाना एक बड़ा कूटनीतिक संदेश माना जा रहा है. पूर्व सरकारों में भी मुख्यमंत्री के दौरे पर आते रहे हैं, लेकिन हिमाचल दिवस के मौके पर पहली बार यहां राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दौरान कहा कि काजा में पर्यटन की अपार संभावनाएं है. सरकार इस दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. यहां पर्यटन को गति देने के लिए हेलीपोर्ट के साथ हवाई पट्टी पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर विकास को आगे बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें: MC Shimla Elections: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, जानें- किसके कहने पर हुआ टिकट आवंटन?