Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में अब कैसे आगे बढ़ेगी भर्ती प्रक्रिया, जानें- क्या है सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का नया प्लान?
HP News: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सरकार आयोग का नाम बदलेगी, लेकिन इसका दफ्तर हमीरपुर जिला में ही रहेगा. CM ने स्पष्ट किया है कि यहां काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को बदला जाएगा.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीते साल 23 दिसंबर को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट का पेपर लीक होने के बाद राज्य सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) को भंग करने का फैसला लिया. सरकार ने अब नए आयोग के गठन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी का अध्यक्ष दीपक शानन को बनाया गया है. यह कमेटी सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट आने के बाद सरकार भर्ती के लिए नए आयोग का गठन करेगी.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा " रिपोर्ट आने के बाद सरकार एक ऐसे आयोग का गठन करेगी, जिस पर युवाओं को विश्वास होगा. उन्होंने कहा कि नए आयोग में होने वाली भर्तियां पूर्ण रूप से पारदर्शी होंगी." मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सरकार आयोग का नाम बदलेगी, लेकिन इसका दफ्तर हमीरपुर (Hamirpur) जिले में ही रहेगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यहां काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को बदला जाएगा. उनकी जगह ऐसे कर्मचारियों की नियुक्ति होगी, जिनकी विश्वसनीयता पर कोई शंका न हो.
उम्र सीमा में राहत देने का भी फैसला
जब तक नए आयोग का गठन नहीं होता, तब तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ही सभी भर्तियों को पूरा करेगा. लोक सेवा आयोग ने तीन हजार भर्तियों पर काम भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा जो पेपर लीक हुए हैं, उनकी परीक्षा दोबारा होगी. सरकार ने अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में राहत देने का भी फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि अभ्यर्थी को सरकार ने उम्र सीमा में राहत देने का फैसला लिया है.
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का दावा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में किसी राजनीतिक व्यक्ति की भी संलिप्तता पाई जाती है, तो उस पर भी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के साथ के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. हिमाचल प्रदेश सरकार के सभी भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का काम करेगी.