Himachal CM To Meet PM Modi: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार दोपहर दिल्ली रवाना होंगे. सोमवार को उनकी देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात प्रस्तावित है. यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात करने जा रहे हैं.

 

इससे पहले 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रधानमंत्री से मुलाकात करनी थी लेकिन उस समय वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उसके बाद उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से नहीं हो सकी थी. वे राजस्थान के दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिलहाल प्रदेश के लिए कुछ नहीं मांगेंगे. शपथ लेने के बाद वे पहली बार प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं. ऐसे में यह केवल एक शिष्टाचार भेंट होगी. हिमाचल सरकार की तरफ से केंद्र सरकार के सामने कोई मांग नहीं रखी जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात करने वाले हैं. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय वित्त पोषण पर चलने वाला राज्य है. हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत रहती है.

 

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सुगबुगाहट तेज

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के केंद्रीय आलाकमान से भी मुलाकात करेंगे. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में अभी तीन पद खाली हैं. इन पदों को लेकर भी लगातार चर्चाएं जोरों पर है. फिलहाल घुमारवीं से राजेश धर्माणी और धर्मशाला से सुधीर शर्मा को मंत्री पद का इंतजार है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी दिल्ली में ही हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को खुली छूट देकर काम करने की बात कहते रहे हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में केंद्रीय आलाकमान की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली दौरे के बाद मंत्री पद के दावेदार विधायकों की उम्मीद ने भी फिर जोर पकड़ा है.