Himachal News: मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा मिला दान, CM सुक्खू ने भी दिए इतने लाख रुपये
HP Aapda Raahat Kosh 2023: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश को मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि मुश्किल की घड़ी में लोगों का भरपूर साथ मिला है.
Mukhyamantri Aapda Raahat Kosh 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जुलाई-अगस्त के महीने में हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई. तबाही के बाद सरकार के सामने प्रभावितों के पुनरुत्थान और पुनर्वास की चुनौती खड़ी हो गई. इसके बाद राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष- 2023 का गठन किया. सरकार को इस आपदा राहत कोष में प्रदेश वासियों का असाधारण सहयोग मिलता हुआ नजर आ रहा है. अब तक इस कोष में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंशदान मिल चुका है. हिमाचल प्रदेश के लिए इस मुश्किल घड़ी में दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी पहाड़ी प्रदेश की खुले दिल से मदद की.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद अपने निजी खाते से इस कोष में 51 लाख रुपये की राशि जमा की. वहीं उनकी माता संसार देवी ने इस कोष में 51 हजार रुपये दिए. सीएम की बहन ने भी एक लाख 11 हजार 111 रुपये देकर उदाहरण स्थापित किया. यही नहीं, इस कोष में दान करने के लिए बच्चे अपना गुल्लक लेकर सीएम के पास पहुंचे, तो कहीं बुजुर्गों ने अपने महीने भर की पेंशन आपदा राहत कोष में दान कर दी.
कोष में 300 करोड़ आने की उम्मीद
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान भी सरकार को बड़ी संख्या में दानी लोगों का साथ मिला था. उस वक्त सरकार के पास 145 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई थी, लेकिन आपदा से बचाव के लिए स्थापित किए गए कोष में रिकॉर्ड दान प्राप्त हो रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इस कोष में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा हो जाएगी. प्रदेश के सभी विधायकों ने अपने एक महीने का वेतन राहत कोष में दान किया है. इसके अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों ने भी अपने एक दिन का वेतन राहत कोष में दिया है. वहीं सीएम सुक्खू ने आपदा की घड़ी में राज्य को मिले इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
सीएम सुक्खू ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में बच्चों, बुजुर्गों और कर्मचारियों के साथ आम लोगों का भरपूर साथ मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. इस विकट स्थिति में राज्य में एकता और उदारता को नए ढंग से परिभाषित कर दिखाया है. आपदा राहत कोष- 2023 में आ रहे अंशदान दिखाते हैं कि आपदा से प्रभावित लोगों को जिंदगी दोबारा पटरी पर लाने में मदद पहुंचाने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.