Himachal News: दिल्ली एम्स (AIIMS) में भर्ती हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. गैस्ट्रोएंट्रोलोजी डिपार्मेंट के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गर्ग की अगुवाई में मुख्यमंत्री का इलाज कर रही टीम उनकी रिकवरी से संतुष्ट है. मुख्यमंत्री के लगातार टेस्ट हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल है और मुख्यमंत्री के पेट का इन्फेक्शन भी कम हुआ है. इसके अलावा इन्फेक्शन की वजह से जो सूजन आई थी, वह भी अब कम हो गई है.


मुख्यमंत्री को डॉक्टर्स ने दी आराम करने की सलाह
सूजन कम होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को काफी हद तक आराम मिला है. हालांकि डॉक्टर ने सख्ती से कहा है कि अभी मुख्यमंत्री को आराम की जरूरत है. कुछ दिन तक डॉक्टर की निगरानी में रहने के बाद ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को डिस्चार्ज किया जाएगा. हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी कुछ दिन तक रेस्ट करना होगा. इसके अलावा डॉक्टर ने उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए एक्सेसिव ट्रैवलिंग और बेवक्त खाना खाने से बचने के लिए भी कहा है.


दिल्ली एम्स से ही कर रहे जरूरी कामकाज की मॉनिटरिंग
गौरतलब है कि बुधवार सुबह तीन बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पेट में दर्द होने के बाद उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री सेकंड ऑपिनियन के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए. जानकारी के मुताबिक, अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह राहत महसूस कर रहे हैं. उनकी टीम की तरफ से उनका सोशल मीडिया हैंडल भी अपडेट हो रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री जरूरी काम काज की मॉनिटरिंग दिल्ली एम्स से ही कर रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को डिस्चार्ज किया जा सकता है. लेकिन उसके लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है. 


यह भी पढ़ें: Himachal: इमरजेंसी में एमेच्योर रेडियो से होगा संपर्क, युवाओं को 80 फ़ीसदी सब्सिडी देगी सरकार