Himachal: फिर मददगार बना CM सुक्खू का हेलीकॉप्टर, शिमला के दूरदराज इलाके डोडराक्वार से दो मरीज एयरलिफ्ट
Himachal Pradesh News: शिमला के दूरदराज डोडरा क्वार इलाके से दो मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से इन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.
Patients Airlifted in Himachal Pradesh: पहाड़ की खूबसूरती तो हर किसी को नजर आती है, लेकिन पहाड़ की परेशानी अक्सर कम ही नजर आती है. कहते हैं कि पहाड़ में दी गई आवाज टकराकर वापस पहाड़ के लोगों की तरफ ही आ जाती है. अमूमन दूरदराज इलाके में रहने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज करवाने के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गंभीर परेशानी होने पर दूरदराज इलाके में जीवन व्यापन करने वाले लोग अस्पताल में वक्त पर नहीं पहुंच पाते. जिला शिमला में भी एक ऐसा ही दुर्गम इलाका डोडरा क्वार है, जहां लोग रोजाना कई समस्याओं से दो-चार होते हैं. डोडरा क्वार में आज सुबह जब दो मरीजों की तबीयत बिगड़ी, तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हेलीकॉप्टर इनके लिए मददगार बन गया.
चंद मिनट में हो गया कई घंटों का काम
दरअसल, शिमला के डोडरा क्वार इलाके में छह साल की श्रद्धा और 54 साल के प्रमोद कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इन्हें तुरंत अस्पताल पहुंच जाने की जरूरत थी. अगर यह सड़क मार्ग से आते तो इन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचने के लिए घंटों लग जाते, लेकिन हेलीकॉप्टर से यह काम चंद मिनट में हो गया. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 8:30 बजे डोडरा क्वार के लिए रवाना हुआ और 9:10 बजे डोडरा क्वार से अनाडेल हेलीपैड दोनों मरीजों को एयरलिफ्ट कर वापस भी ले आया. यह कार्रवाई एडीएम प्रोटोकॉल और तहसीलदार की देखरेख में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों पर हुई.
अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों की हालत स्थिर
दोनों ही मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आईजीएमसी के डॉक्टरों की मुताबिक, दोनों मरीजों की हालत अब स्थिर है. 54 वर्षीय प्रमोद कुमार अस्थमा से पीड़ित थे, जबकि छह वर्षीय श्रद्धा की भी तबीयत काफी खराब थी. श्रद्धा की मां ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एयर लिफ्ट कर उनकी बेटी को तुरंत इलाज मिल गया और इसे अब उसकी हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें