Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले. मॉर्निंग वॉक करते-करते मुख्यमंत्री अचानक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. यहां करीब सात पहुंच कर उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. 


इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने डिपार्मेंट ऑफ एमरजैंसी मेडिसिन और ट्रॉमा सेंटर का औचक निरिक्षण किया. साथ ही उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से भी बात की.






CM सुक्खू ने मरीजों से भी की बात
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है, ताकि प्रदेश में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने अस्पताल में मरीजों का कुशल-मंगल जानकर उनके जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की. 


साथ ही मुख्यमंत्री ने मरीजों को आ रही परेशानियों के बारे में जाना और उन्हें जल्द सुलझाने के भी निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मरीजों के साथ तीमारदारों को आने वाली परेशानी के निपटान के निर्देश दिए हैं.


दोपहर 12 बजे दोबारा IGMC आए CM सुक्खू 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर 12 बजे दोबारा इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आए और टेरिटरी कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल, स्वास्थ्य विभाग के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और स्थानीय विधायक हरीश जनारथा मौजूद रहे. यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के कैंसर केयर विभाग में हुआ.


यह भी पढ़ें: 'सुक्खू सरकार के पास पाई-पाई का हिसाब', जेपी नड्डा के बयान पर मंत्री राजेश धर्माणी का पलटवार