(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajiv Gandhi Death Anniversary: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शिमला में प्रदर्शनी, CM सुक्खू ने भी याद किया योगदान
राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें याद किया है. देश भर के बड़े नेताओं के साथ आम जनता राजीव गांधी के योगदान को याद कर रही है.
Rajiv Gandhi Death Anniversary: देश आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 32वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा है. 21 मई, 1991 को एक आत्मघाती बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. देशभर के बड़े नेताओं के साथ आम जनता भी राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रही है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया है.
आज प्रदर्शनी का आयोजन
राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद करने के लिए एक प्रदर्शनी की भी शुरुआत की जा रही है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शाम 6:30 बजे करेंगे. यह प्रदर्शनी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में लगाई जाएगी. इसकी थीम- राजीव गांधी फर्स्ट सेंचुरी विजनरी होगी. इस प्रदर्शन के जरिए लोग राजीव गांधी के जीवन और देश के लिए उनके योगदान के बारे में जान सकेंगे.
सबसे युवा पीएम थे राजीव गांधी
20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. 31 अक्टूबर 1984 को उनकी मां और देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की उनके अंग रक्षकों के द्वारा उनकी हत्या किए जाने के बाद राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) यह नहीं चाहती थी कि राजीव देश के प्रधानमंत्री बनें, लेकिन राजनीतिक परिस्थितियों के चलते राजीव गांधी को सोनिया गांधी की मर्जी के खिलाफ प्रधानमंत्री का पद संभालना पड़ा. साल 1991 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी. राजीव गांधी की हत्या के पीछे चरमपंथी संगठन लिट्टे का हाथ था. राजीव गांधी की मौत के बाद में सोनिया गांधी की एंट्री देश की एक्टिव पॉलिटिक्स में हुई.
ये भी पढ़ें:- 2000 Rupee Note: 'दो हजार का नोट बंद करना समय की आवश्यकता', जयराम ठाकुर बोले- 'पैनिक क्रिएट कर रहा विपक्ष'