CWC Meeting: हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हुए शामिल
Himachal Pradesh: हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू भी पहुंचे हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने हिमाचल के राहत बचाव कार्य की जानकारी दी.
CM Sukhwinder Singh sukhu participates In CWC Meeting: मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक हो रही है. यह बैठक हैदराबाद (Hyderabad) में आयोजित की जा रही है. बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh sukhu) भी हैदराबाद पहुंचे हैं. बैठक में हिमाचल के तीन नेता हिस्सा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री के अलावा सीडब्ल्यूसी की बैठक में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (Anand Sharma) भी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग ले रहे हैं.
सुबह एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तेलंगाना कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान साझा की गई तस्वीर में उनके साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी नजर आए. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)
का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर स्वागत किया. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ नजर आए.
Participated in a crucial discussion at the #CWCMeeting in Hyderabad today, where we addressed a wide range of challenges our nation is facing, including politics, the economy, and security. Additionally, during the meeting, three significant resolutions were passed. First, we… pic.twitter.com/B0aqPX4x9b
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 16, 2023
बैठक में CM सुक्खू ने क्या कहा?
बैठक की औपचारिक शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ बातचीत की. उन्होंने राहुल गांधी को हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही के बाद सरकार की ओर से किए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावितों के जख्म पर मरहम लगाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को बताया कि उनके सभी कैबिनेट मंत्री ग्राउंड जीरो पर जाकर प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रियंका गांधी का भी आभार व्यक्त किया. हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई है.
खरगे ने बैठक में क्या कहा?
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इंडिया गठबंधन सफलता की ओर बढ़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जैसे-जैसे हमले बढ़ रहे हैं, उससे यह मालूम हो रहा है कि विपक्षी गठबंधन की तीन बैठकें सफल रही हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं से आने वाले वक्त में और ज्यादा हमले के लिए तैयार रहने की बात कही. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बारे में भी चर्चा की.