Himachal News: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  ( Sukhwinder Singh Sukhu) अपने ही स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. मुख्यमंत्री अपने ही स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि पहली बार पहुंचे थे. इस बीच कार्यक्रम हॉल में काफी भीड़ हो गई. समर्थकों के बैठे होने की वजह से कार्यक्रम में बच्चों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुर्सी हटाकर बच्चों को जगह देने के लिए कहा. ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कार्यक्रम हॉल में जगह मिले.


सीएम के राजनीतिक सलाहकार ने संभाला मोर्चा
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद हॉल में व्यवस्था बिगड़ती हुई नजर आई. स्कूल प्रशासन के बार-बार कोशिश करने पर भी व्यवस्था नहीं बन पा रही थी. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार और खास दोस्त सुनील शर्मा बिट्टू ने मोर्चा संभाला. पहले उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर कुर्सियां हटाईं और उसकी जगह दरी बिछाई. सुनील शर्मा बिट्टू स्कूल प्रबंधन के हिस्से की तरह व्यवस्था बनाने की कोशिश करते नजर आए.



सुनील शर्मा बिट्टू ने दुरुस्त करवाई व्यवस्था
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ देर के लिए कार्यक्रम से बाहर गए. इस दौरान उनके राजनीतिक सलाहकार लगातार व्यवस्था बनाने में जुटे रहे. कुर्सियां हटाकर दरी बिछाने के बाद उन्होंने माइक पर जाकर मोर्चा संभाला. बिट्टू ने माइक से हिदायत देकर व्यवस्था दुरुस्त करवाई. बता दें सुनील शर्मा बिट्टू खुद कैबिनेट रैंक के साथ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार हैं. यूं तो वे खुद भी मुख्यमंत्री के साथ बाहर जाकर व्यवस्था दुरुस्त होने का इंतजार कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.





ऑडिटोरियम में सुनील शर्मा की सरलता के चर्चे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार को छोटा-छोटा काम करता देख स्कूल के टीचर भी उनका सहयोग करने लगे. पूरे ऑडिटोरियम में सुनील शर्मा बिट्टू की सरलता और सहजता की चर्चा जोरों पर रही. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार बार-बार माइक से अव्यवस्था के लिए माफी भी मांगते रहे. दरअसल मुख्यमंत्री चाहते थे कि कार्यक्रम में सबसे आगे स्कूल के बच्चे बैठें न कि बाहर से आए लोग. 15 मिनट के बाद व्यवस्था दुरुस्त हुई. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री अपने संबोधन में बच्चों के साथ ही बातचीत करते रहे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छोटा शिमला स्कूल के बच्चों के साथ अपने कई दिलचस्प किस्से भी साझा किए.


यह भी पढ़ें: Himachal News: HP-99-9999 नंबर की बिडिंग में फर्जीवाड़े के बाद पोर्टल निलंबित, नए नियमों के साथ शुरू होगा प्रॉसेस