Shimla News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को अपने स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मुख्यमंत्री ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला से अपनी स्कूली पढ़ाई की है. 41 साल पहले मुख्यमंत्री ने जिस स्कूल में पढ़ना सीखा, अब उस स्कूल की तस्वीर बदलने जा रही है.


50 लाख रुपये से बदलेगी स्कूल की तस्वीर


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छोटा शिमला स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाने की घोषणा की है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की बजट की घोषणा के साथ दो महीने में स्कूल को स्मार्ट बनाने का वादा किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि स्कूल के सभी क्लास रूम स्मार्ट होंगे. क्लास में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से कक्षाएं हो सकेंगी. साथ ही स्कूल को डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात मिलेगी. इसके अलावा छोटा शिमला स्कूल में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से बच्चों के दाखिले भी हो सकेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहाड़ी वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति देने वाले छात्रों को नए यंत्र खरीदने के लिए भी दो लाख रुपये दिए.


कार्यक्रम में CM सुक्खू की मैथ्स टीचर भी रहीं मौजूद


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को गणित पढ़ाने वाली टीचर सावित्री देवी भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री ने पैर छूकर अपनी टीचर का आशीर्वाद लिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री बचपन में जिस मिठाई के दीवाने थे. उन्हें तिलक राज चड्ढा ने वही खास मिठाई भी चखवाई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने स्कूल में आकर बेहद आनंदित नजर आए.


सरकारी स्कूल के बच्चे नहीं किसी से कम- CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी से पहले का स्कूल है. जब वे रोजाना यहां पर मॉर्निंग वॉक के दौरान गुजरते थे, तो रोजाना स्कूल को देखते थे. सीएम ने कहा कि उन्होंने दरी पर बैठकर पढ़ाई की, लेकिन आज समय बदल गया है. वे चाहते हैं कि सरकारी स्कूल के बच्चे भी आगे बढ़ें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चे किसी से कम नहीं होते. आज इस स्कूल से पढ़ा हुआ विद्यार्थी प्रदेश का मुख्यमंत्री बना है. ऐसे में अपना आत्मबल कभी कम नहीं होने देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन का वक्त शरारत करने का होता है और कॉलेज का वक्त मस्ती करने का, लेकिन इसके साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना नहीं भूलना चाहिए.


ये भी पढ़ें :-Himachal News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने पहुंचे सीएम सुक्खू, जानिए कैसी है अभी उनकी तबीयत