Himachal Pradesh CM Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार (9 मार्च) को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (Indira Gandhi Medical College) की नई ओपीडी का उद्घाटन किया. इस ओपीडी की लागत 104 करोड़ रुपये है. इसमें 32 करोड़ रुपये की लागत से ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए खर्चे गए हैं. इससे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के अलग-अलग जिलों से इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को सुविधा मिलेगी.
विरोध के बावजूद लिए जाएंगे कड़े फैसले
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 साल में हिमाचल प्रदेश की बदली हुई सूरत नजर आएगी. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार बेहतर व्यवस्था लाने के लिए कई बड़ी नीतियों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतियों का विरोध भी होगा, लेकिन काम करने के लिए फैसला लेना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के साथ, शिक्षा व्यवस्था को भी बेहतर करने पर ध्यान दे रही है.
स्वास्थ्य सुविधाओं को भी किया जाएगा बेहतर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 5G टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी इलाज को और बेहतर बनाने की कोशिश करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इमरजेंसी ब्लॉक अस्पताल का सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉक होता है. कभी स्थिति ऐसी भी होती है, जब एक बेड पर तीन-तीन मरीजों का इलाज करना पड़ता है. इससे न केवल मरीज पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि नर्स और डॉक्टर भी मानसिक दबाव में रहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अस्पताल में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों और नर्सों की तैनाती रहेगी, ताकि किसी को मानसिक अवसाद न हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है.
प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अभी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. आने वाले 10 सालों में हिमाचल प्रदेश की बदली हुई सूरत नजर आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार आगामी बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई बड़ी घोषणाएं करने वाली है. इससे हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलेगा.
'संसाधन जुटाने के लिए हो रहा काम'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था बदलने की जरूरत है. हम पुरानी व्यवस्थाओं पर आगे नहीं बढ़ सकते. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर कर्ज का बोझ है. हमेशा ही कर्ज के बोझ तले रहकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता. ऐसे में सरकार नए संसाधन जुटाने के लिए भी काम कर रही है. सरकार इस पर काम कर रही है.
नशाखोरी पर लगाम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश से नशाखोरी खत्म करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जगह-जगह छापेमारी कर नशा माफियाओं की कमर तोड़ने का काम कर रहा है. इसे लेकर कानून भी कड़े किए जाने पर विचार चल रहा है, ताकि नशाखोरी को खत्म किया जाए.
ये भी पढ़ें- Shimla News: श्री श्री रविशंकर से मिले CM सुक्खू, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए करेंगे संयुक्त प्रयास