Himachal News: हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन ने सोमवार को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेलों में पुरूष वर्ग में कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज, महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी और टीम की अन्य खिलाड़ी निधि शर्मा, ज्योति, पुष्पा राणा और सुषमा शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिन्हें हिमाचल की संस्कृति के अनुसार शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कार्यक्रम में शामिल हुए.


‘हिमाचल सरकार खिलाड़ियों का करेगी सम्मान’
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये खुशी की बात है कि कबड्डी में हिमाचल की 5 बेटियों ने एशियाई खेलों में हिमाचल का मान बरकरार रखा है और भारत का गौरव बढ़ाया है. इन सभी खिलाड़ियों के सम्मान में प्रदेश सरकार की तरफ से एक अलग समारोह का आयोजन किया जाएगा. उसकी रूपरेखा हमारी तरफ से बनाई गई है. सीएम सुक्खू ने कहा कि खिलाड़यों की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में इस बार पदकों के आंकड़े खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखा रहे हैं. आपको बता दें कि इस बार भारत खिलाड़ियों ने 107 पदक जीते है. 



‘प्रदेश की खेल नीति में होगा बदलाव’
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए ये प्ररेक बनकर उभरी है. इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने विजेता खिलाड़ियों से समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ लड़ने के लिए प्ररित करने आह्वान किया. वहीं उन्होंने कहा कि खेल नीति में बदलाव किया जाएगा. प्रदेश में खिलाड़ियों को नौकरी दिए जाने की भी योजना बनाई जाएगी. साथ ही खिलाड़ियों की सुविधा पर भी ध्यान रखा जाएगा. उन्हें अच्छी सुविधाएं दी जाएगी ताकि वो और आगे बढ़ सके.  


यह भी पढ़ें: HP News: CPS नियुक्ति मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, 4 नवंबर को होगी अगली सुनवाई