Himachal News: मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए CM सुक्खू ने भेजा अपना हेलीकॉप्टर, परिजनों ने जताया आभार
Patient Airlifted From Killar: बर्फबारी की वजह से किलाड़ में सड़क मार्ग बंद है, लेकिन मरीज को बचाने के लिए उसे जल्द अस्पताल ले जाना जरूरी था. मामले की सूचना मिलते ही सीएम ने अपना हेलीकॉप्टर भिजवाया.
![Himachal News: मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए CM सुक्खू ने भेजा अपना हेलीकॉप्टर, परिजनों ने जताया आभार CM Sukhwinder Singh Sukhu sent his helicopter to airlift the patient from Killar to the hospital ANN Himachal News: मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए CM सुक्खू ने भेजा अपना हेलीकॉप्टर, परिजनों ने जताया आभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/176f5d96d38cda84efdabc85d2ae18621676388530575651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला चंबा (Chamba) के दूरदराज इलाके किलाड़ (Killar) से आपातकाल स्थिति में मरीज (Patient) को एयर लिफ्ट (Airlift) किया गया. इस एयर लिफ्ट के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ( Sukhwinder Singh Sukhu) ने अपना निजी हेलीकॉप्टर मौके पर भेजा. यहीं नहीं मुख्यमंत्री ने इसके लिए अपना प्रस्तावित दौरा भी रद्द कर दिया. बर्फबारी की वजह से दूरदराज इलाके की किलाड़ में सड़क मार्ग बंद पड़ा हुआ था. ऐसे में आपातकालीन स्थिति में मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजन चिंता में थे.
CM सुक्खू ने भेजा अपना हेलीकॉप्टर
जैसे ही मामले की जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंची, वैसे ही उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपना हेलीकॉप्टर मरीज को एयर लिफ्ट करने के लिए भेज दिया. मरीज को किलाड़ से एयर लिफ्ट कर टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. यहां मरीज का इलाज चल रहा है. समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से मरीज अब खतरे से बाहर है.
सांस की नली में है गहरा घाव
दरअसल मरीज देवेंद्र लाल की टीन की चादर से सांस की नली में कट लग गया था. बचाव के लिए मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना जरूरी था. आनन-फानन में मरीज को चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. यहां मरीज का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जा रहा है. सरकार मरीज के इलाज का सारा खर्च उठाएगी. मरीज के भाई पीपल लाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है. मरीज देवेंद्र लाल पुत्र चंडी दास पांगी के धरावास का रहने वाला है.
मरीज अब खतरे से बाहर
एयर लिफ्ट कर पहुंचाए गए मरीज का इलाज कर रहे डॉ. सुदेश ने बताया कि मरीज के गले में कट लगा हुआ है. कट इतना गहरा है कि मरीज की सांस की नली भी कटी हुई है. ऐसे में समय पर इलाज करना बेहद जरूरी है. एयरलिफ्ट करने की वजह से मरीज को बेहतर इलाज मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन मरीज की सर्जरी की तैयारी कर रहा है. मरीज के इलाज में जो खर्च आएगा उसे सरकार की रोगी कल्याण समिति उठाएगी. डॉ. सुदेश ने बताया कि मरीज अब खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें: Himachal: 62 दिन बाद भी नहीं सुलझा सीमेंट प्लांट विवाद, अब ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने दी ये चेतावनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)