Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बीजेपी सांसदों और अपनी ही पार्टी की नेता प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने शुक्रवार को पूछा कि क्या चारों सांसदों ने राज्य में बारिश से हुई तबाही का मुद्दा दिल्ली में उठाया था. सुक्खू ने कथित तौर पर "बिहारी वास्तुकारों" पर की गई एक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) को राजनीति करना बंद कर देना चाहिए. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस शासित राज्य से लोकसभा में चार "निर्वाचित प्रतिनिधियों" पर कटाक्ष किया.
सीएम सुक्खू ने कहा कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कम से कम उन्हें फोन किया और राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से राज्य के चार सांसदों की भूमिका पर सवाल उठाया और सुझाव दिया कि वे आवाज उठाने में विफल रहे. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की तीन सांसद अनुराग ठाकुर (हमीरपुर), सुरेश कश्यप (शिमला), किशन कपूर (कांगड़ा) और कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह (मंडी) हैं. सीएम सुक्खू इन्हीं चारों पर निशाना साध रहे थे.
मल्लिकार्जुन खरगे से की थी प्रतिभा सिंह ने यह शिकायत
प्रतिभा सिंह की नजर सीएम पद पर भी थी और उन्होंने पिछले महीने पार्टी और राज्य सरकार के बीच 'समन्वय न होने' को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अपनी शिकायतें व्यक्त की थीं. उधरक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को दावा किया कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में विनाश के लिए बिहार के लोगों को दोषी ठहराकर उनका अपमान करके अपना असली रंग दिखाया है.
संकट की घड़ी में राजनीति बंद करे विपक्ष- सीएम सुक्खू
अनुराग ठाकुर सुक्खू की उस कथित टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने पहाड़ी राज्य के सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक शिमला में विनाश के लिए बिहार के निर्माण श्रमिकों को जिम्मेदार ठहराया था. सुक्खू ने कथित तौर पर कहा था, आजकल जो मकान गिर रहे हैं, वे स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के मानकों से नहीं गुजरे हैं, प्रवासी आर्किटेक्ट (राजमिस्त्री) जिन्हें मैं बिहारी आर्किटेक्ट कहता हूं, यहां आते हैं. हमारे पास स्थानीय राजमिस्त्री नहीं हैं. हालांकि अब मुख्यमंत्री ने दावों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, ''मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और विपक्ष संकट की इस घड़ी में राजनीति बंद करे.''
ये भी पढ़ें- Himachal Disaster: हिमाचल में तबाही के बाद राज्य आपदा घोषित, CM सुक्खू बोले- जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन