Sukhvinder Singh Sukhu Hamirpur Visit: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने भारी तबाही मचाई है. इस आपदा से प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को भारी नुकसान हुआ है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में इस आपदा से 12 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार (29 अगस्त) को जिला हमीरपुर की भोरंज विधानसभा क्षेत्र में प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हर उजड़े घर को बसाने का काम करेगी. इसके लिए तिनका-तिनका जोड़ा जाएगा और प्रभावितों तक राहत पहुंचाई जाएगी.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार अब भी केंद्र की ओर से मदद का इंतजार कर रही है. प्रदेश का नुकसान 12 हजार करोड़ रुपए के पार है और अब तक सिर्फ 200 करोड़ रुपए की मदद मिली है. वह तभी संतुष्ट होंगे, जब केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को पर्याप्त सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि वह खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके मंत्री भी लगातार ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार हर आपदा प्रभावित तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.



अब तक 381 लोगों हो चुकी है मौत


हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटनाओं में अब तक 381 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा अलग-अलग घटनाओं में 360 लोग घायल भी हुए हैं. प्रदेश में 38 लोग अब भी लापता हैं. इस आपदा से सरकार को अब तक 8642.83 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. प्रदेश में 2 हजार 446 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि 10 हजार 648 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा. इसके अलावा 312 दुकानों और 5 हजार 517 पशु घर भी तबाह हो गए. प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 161 भूस्खलन और 72 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं. प्रदेश में लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा  2927.01 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.


ये भी पढ़ें: Shimla Blast News: शिमला में एक हीने पहले हुए ब्लास्ट में एक और शख्स की मौत, धमाके में जान गवांने वालों की संख्या 2 हुई