Kapil Sharma Reached Himachal Pradesh: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों हिमाचल प्रदेश पहुंचे हुए हैं. वे अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ इन दिनों जिला कांगड़ा (Kangra) के पालमपुर (Palampur) में हैं. कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं. इससे पहले भी कपिल शर्मा छुट्टियां बिताने के लिए हिमाचल प्रदेश आ चुके हैं. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपिल शर्मा अपने जन्मदिन के मौके पर देवदार (Cedar) का पौधा लगाते नजर आ रहे हैं.


खास बात यह है कि पौधा लगाते हुए कपिल शर्मा के दोनों बच्चे भी उनका साथ दे रहे हैं. कपिल शर्मा इस वीडियो में बता रहे हैं कि वह पालमपुर में देवदार का पौधा लगा रहे हैं. इससे पहले भी डलहौजी और धर्मशाला में पौधा लगा चुके हैं. कपिल शर्मा अपने हर जन्मदिन पर इस तरह पौधा उगा कर प्रकृति का कर्ज अदा करने की कोशिश करते हैं. अपने बच्चों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.



हिमाचल प्रदेश की पहचान है देवदार का वृक्ष


देवदार का वृक्ष हिमाचल की पहचान के तौर पर जाना जाता है. अमूमन देवदार 6 हजार फीट की ऊंचाई पर उगता है. यदि देवदार को गर्मी के मौसम में समय पर पानी, परागण हवा, कोहरे से बचाव और उचित देखभाल की जाए, तो देवदार का वृक्ष उगाया जा सकता है. देवदार के पेड़ों की लंबाई 40 से 50 मीटर तक होती है. इनका जीवनकाल 200 साल तक का होता है. यह लार्ज एवरग्रीन कोनिफर ट्री के नाम से भी जाना जाता है. इसके लिए कम ऊंचाई वाले इलाकों में तुलनात्मक तौर पर ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है. देवदार वृक्ष के चार प्रकार हैं. इनमें लेबनानी, एटलस, हिमालयी और साइप्रस शामिल हैं. देवदार को विश्व की सबसे मोटी लकड़ी के रूप में जाना जाता है. देवदार जलवायु को नियंत्रित करने का काम भी करती है.


ये भी पढ़ें- Coronavirus Cases In Himachal: हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना लेने लगा जान, 258 मामले रिपोर्ट, दो मरीजों की मौत