Congress Foundation Day: हिमाचल में हर बूथ पर स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस, पार्टी नेताओं को दिए गए ये निर्देश
Congress 138th Foundation Day: कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हर बूथ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी का झंडा फहराया जाएगा. साथ ही पार्टी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
![Congress Foundation Day: हिमाचल में हर बूथ पर स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस, पार्टी नेताओं को दिए गए ये निर्देश Congress 138th Foundation Day Congress will celebrate at every booth in Himachal Pradesh Congress Foundation Day: हिमाचल में हर बूथ पर स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस, पार्टी नेताओं को दिए गए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/24993b2aac1d768b89cca52a460a70cd1703052082011367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Congress) की अध्यक्ष और मंडी (Mandi) से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने मंगलवार को कहा कि पार्टी 28 दिसंबर को राज्य के प्रत्येक बूथ पर अपना 138वां स्थापना दिवस मनाएगी. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देशानुसार हर बूथ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी का झंडा फहराया जाएगा और पार्टी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
प्रतिभा सिंह ने बताया कि इस संबंध में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) के महासचिव रजनीश किमटा की ओर से एक अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसमें उन्होंने सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को यह कार्यक्रम आयोजित करने और पार्टी के प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.
नागपुर में होगी कांग्रेस की विशाल रैली
गौरतलब है कि कांग्रेस 28 दिसंबर को स्थापना दिवस पर नागपुर में एक विशाल रैली करने जा रही है. इस मेगा इवेंट में कम से कम 10 लाख कार्यकर्ता के भाग लेने की बात कही जा रही है. पूरे भारत से नेता रैली का हिस्सा होंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आम जनता से चंदा एकत्र करने के लिए सोमवार को ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से अभियान शुरू किया.
28 दिसंबर तक ऑनलाइन चंदा मांग रही कांग्रेस
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी 28 दिसंबर को अपने 138वें स्थापना दिवस से पहले इस अभियान के माध्यम से लोगों से 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या फिर इससे 10 गुना राशि चंदे के रूप में देने की अपील कर रही है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बीते शनिवार को कहा था, ‘‘यह अभियान मुख्य रूप से पार्टी के स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक ऑनलाइन रहेगा, जिसके बाद हम जमीनी अभियान शुरू करेंगे. इसके तहत पार्टी से जुड़े स्वयंसेवी घर-घर जायेंगे और प्रत्येक बूथ में कम से कम 10 घरों को लक्षित करके हर घर से कम से कम 138 रुपये का अंशदान सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें- Shimla Winter Carnival: शिमला विंटर कार्निवाल में पहाड़ की संस्कृति से रूबरू होंगे सैलानी, जानें- पूरा कार्यक्रम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)