Himachal Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद हफ्तों का वक्त रह गया है. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट से 36 दावेदारों ने टिकट मांगी है. टिकट के इन तलबगारों से हिमाचल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात रविवार दोपहर दो बजे शिमला स्थित राजीव भवन में होगी. इस बैठक में टिकट के लिए आवेदन करने वाले सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी सिटिंग विधायक और मंत्री ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है.
हिमाचल कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गई टिकट स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा वे उन नेताओं से भी मुलाकात करेंगे, जिन्होंने पार्टी के लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा है. भक्त चरण दास सभी नेताओं से बात करके उनकी दावेदारी के पीछे की वजह जानेंगे. यह मुलाकात स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के साथ टिकट के तलबगारों के साक्षात्कार की तरह रहने वाला है.
शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे ज्यादा आवेदन
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के 36 नेताओं ने आवेदन किया है. इनमें सबसे ज्यादा आवेदन शिमला संसदीय क्षेत्र से आए हैं. शिमला से 16, कांगड़ा से 13, हमीरपुर से पांच और मंडी से सिर्फ दो आवेदन कांग्रेस पार्टी को मिले हैं. हर आवेदनकर्ता ने नियमों के मुताबिक हिमाचल कांग्रेस को 10-10 हजार रुपए का शुल्क भी चुकाया है.
कहां से किसने किया आवेदन?
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से आए 13 आवेदनों में एडवोकेट विनय शर्मा, नानक चंद कश्यप, संजय राणा, सतीश कुमार, डॉ. सुशील कुमार शर्मा, मेजर धर्मवीर सिंह राणा (रिटायर्ड), सुदर्शन शर्मा, अश्वनी कुमार चौधरी, विक्रम चौधरी, कुलदीप राणा, राजेश शर्मा, के.के. कटोच, नागेश्वर मनकोटिया ने आवेदन किया है, जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से जोगिंदर नगर के ज्ञानचंद ठाकुर और किन्नौर जिला के विजेंद्र नेगी ने टिकट मांगा है.
शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे ज्यादा आवेदन
बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भी कांग्रेस को केवल पांच ही आवेदन मिले हैं. इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल डी.एस. ठाकुर (रिटायर्ड), जोगेंद्र सिंह, सबरूद्दीन, रामचंद्र, और कैप्टन अतुल शर्मा (रिटायर्ड) ने आवेदन किया है. इसके अलावा शिमला संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक सोहन लाल, अमित नंदा, सुरेंद्र सिंह बनोलटा, यशपाल तनाईक, मोहन लाल बनोलटा, अश्वनी कुमार, मेघराज, गुरदयाल, एडवोकेट राम कुमार, धर्मराज हरनोट, पंकज मुसाफिर, कौशल मुंगटा, सोहन लाल , वीरेंद्र जालटा, बुधीराम जस्टा और प्रेम डोगरा ने टिकट मांगा है.
ये भी पढ़ें: Himachal: देश भर में अपना नाम चमका रहे हिमाचल के दिव्यांग, इनके लिए क्या हैं सरकार की योजनाएं?