Himachal Pradesh News: बैंक अकाउंट फ्रीज होने के मामले में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस के लिए कई तरह के अवरोध पैदा कर रही है. बता दें कि कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव प्रचार के लिए पार्टी खाते से पैसे नहीं निकाल पा रही है.
उधर, शुक्रवार को प्रतिभा सिंह शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, ''देश में लोकसभा चुनाव घोषित हो चुके हैं, हम केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये को सामने लाना चाहते हैं. इस समय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बैंक के खातों को सील कर दिया है जो गंभीर विषय है. उनको पता है कि इससे कांग्रेस को कई तरह की मुश्किलें होंगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए कई तरह की मुसीबतें खड़ी कर दी हैं.''
आयकर रिटर्न में बताई गई थी गड़बड़ी
आयकर विभाग ने कांग्रेस के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया था. इस कार्रवाई पर आयकर विभाग का कहना है कि वर्ष 2018-19 के बीच आयकर रिटर्न दाखिल करने में गड़बड़ियां पाई गई थीं जिसके बाद खाते फ्रीज किए गए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू भी मौजूद थे. सीएम सुक्खू ने कहा कि जिस तरह से चुनाव से ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के खाते को फ्रीज़ किया गया है, ये आलोकतांत्रिक और गलत है. बीजेपी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन बीजेपी के ये हथकंडे नहीं चलेंगे.
हम पाई-पाई का देते हैं हिसाब- सीएम सुक्खू
सुक्खू ने कहा कि जो खर्चा प्रत्याशियों के ऊपर खर्च होना है या प्रचार में खर्च होना, इस प्रकार का प्रतिबंध लगाकर बीजेपी यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह इन हथकंड़ों से सत्ता हासिल करना चाहती है जिसका कांग्रेस विरोध करती है. इस तरह के हथकड़ों से कांग्रेस नहीं घबराने वाली है. इस तरह के हथकंडे कई बार अपनाए जाते हैं. जो भी हमारे खाते में पैसा होता है हम उसका हम पाई-पाई का हिसाब देते हैं और आयकर विभाग को ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा, BJP के टिकट पर लड़ेंगे उपचुनाव