(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Operation Lotus: 'ऑपरेशन लाेटस' पर कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, चंद्रशेखर बोले- 'सूख जाएंगे भाजपा नेताओं के गले'
हिमाचल में ऑपरेशन लोटस को लेकर धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ने पलटवार किया है. विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि ऑपरेशन लोटस कहते-कहते भाजपा नेताओं के गले सूख जाएंगे, लेकिन कुछ होगा नहीं.
Operation Lotus in Himachal: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में ऑपरेशन लोटस की चर्चा लगातार जोरों पर है. प्रदेश में सरकार नई सरकार के गठन को सात महीने का वक्त बीत चुका है. बावजूद इसके ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) की चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच जिला मंडी के धर्मपुर सीट से विधायक चंद्र शेखर ने ऑपरेशन लोटस पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि यह देवभूमि है और यहां ऑपरेशन लोटस की कोई संभावना नहीं है.
'लोटस करते-करते सूख जाएंगे गले'
विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि अभी तो सत्ता परिवर्तन हुए केवल सात महीने का वक्त बीता है. लोटस करते-करते भाजपा नेताओं के गले सूख जाएंगे, लेकिन कुछ होगा नहीं. चंद्रशेखर ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने सत्ता में आते ही प्रदेश की रीड की हड्डी कहे जाने वाले कर्मचारियों का अधिकार दिया. पूर्व जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश पर पर 75 हजार करोड़ पर छोड़कर गई. पिछली सरकार में इच्छाशक्ति का भारी अभाव था. बावजूद इसके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनौती स्वीकार कर इसे पार किया.
'जमीन पर हकीकत है अलग'
कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा जो बड़े-बड़े दावे करती है, उसमें जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. जिन नेशनल हाईवे के दम पर भाजपा आगे बढ़ने की सोच रही है, उन पर आज एफआईआर हो रही है. विधायक चंद्रशेखर ने खुद एनएच कंपनी पर एफआईआर दर्ज करवाई है. नेशनल हाईवे के नाम पर पहाड़ काटकर जमीन पर फेंके जा रहे हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि आज छह साल का वक्त बीत जाने के बाद भी कालका-शिमला हाईवे पर कोई यात्री सुरक्षित सफर नहीं कर सकता. मन में हमेशा ही असुरक्षा का माहौल बना ही रहता है. चंद्रशेखर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले दो करोड़ रोजगार के वादे किए गए थे. लोगों से वादा किया गया था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई यात्रा कर सकेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आज भी हवाई यात्रा सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही है. आम जनता आज भी से महरूम है.
ये भी पढ़ें:- Operation Lotus: 'अपने बोझ तले खुद डूब जाएगी कांग्रेस', BJP बोली- हमें कुछ करने की जरूरत ही नहीं