हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट, BJP से आए दो नेताओं को टिकट
Himachal Congress Candidate List: कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए तीन विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने सुजानपुर, कुटलैहड़ और गगरेट से अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.
Himachal Congress Candidate List for Bye Election: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस ने कुल छह में से तीन विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह राणा (रिटायर्ड), गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. अब कांग्रेस पार्टी की ओर से लाहौल स्पीति, धर्मशाला और बड़सर में प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है.
जिला हमीरपुर के तहत आने वाली सुजानपुर विधानसभा सीट पर कैप्टन रंजीत सिंह राणा (रिटायर्ड) कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2022 का विधानसभा चुनाव रणजीत सिंह राणा ने बीजेपी की टिकट पर लड़ा था और कांग्रेस के राजिंदर राणा से चुनाव हार गए थे. अब साल 2024 के विधानसभा उपचुनाव में राजिंदर राणा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं.
करीब डेढ़ साल बाद दोनों प्रत्याशी एक बार फिर चुनावी रण में होंगे, लेकिन अब दोनों के दल आपस में बदल गए हैं. रणजीत सिंह राणा बुधवार को ही हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे.
चैतन्य शर्मा के खिलाफ राकेश कालिया लड़ेंगे चुनाव
जिला ऊना के तहत आने वाली गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस ने राकेश कालिया को चुनावी मैदान में उतारा है. राकेश कालिया भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. हालांकि राकेश कालिया साल 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे. उन्हें टिकट बीजेपी से मिलने की उम्मीद थी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. बीजेपी से राजेश ठाकुर चुनावी मैदान में उतरे और उन्हें कांग्रेस से चैतन्य शर्मा ने हरा दिया.
अब बगावत के बाद चैतन्य शर्मा कांग्रेस और बीजेपी में आए हैं और उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी हैं. अब गगरेट विधानसभा क्षेत्र का यह उपचुनाव बीजेपी के चैतन्य शर्मा और कांग्रेस के राकेश कालिया के बीच होगा.
कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को टिकट
इसी तरह जिला ऊना के तहत आने वाले एक अन्य कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस ने विवेक शर्मा को चुनावी मैदान में उतार दिया है. यहां साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से देवेंद्र कुमार भुट्टो को जीत मिली थी.
देवेंद्र कुमार भुट्टो भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में चले गए हैं. बीजेपी ने उन्हें उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. साल 2022 का चुनाव यहां बीजेपी से कृषि मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर लड़े थे और उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
1 जून को छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव
एक जून को हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सभी छह सीटों पर कांग्रेस के विधायक थे. सभी कांग्रेस विधायकों ने व्हिप भी का उल्लंघन किया और इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी. सभी पूर्व विधायकों ने इस पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी, लेकिन फिर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभी पूर्व विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट से भी याचिका को वापस ले लिया. कांग्रेस से बगावत करने वाले सभी छह पूर्व विधायकों को बीजेपी ने उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजिंदर राणा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, गगरेट से चैतन्य शर्मा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो ने राज्यसभा चुनाव में बतौर कांग्रेस विधायक अपनी पार्टी से बगावत की और बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट डाला था.