Himachal Congress Candidate List 2024: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल प्रदेश की शेष दो सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से आनंद शर्मा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सतपाल रायजादा को चुनावी मैदान में उतर गया है. दोनों ही नेता पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से संसद पहुंचते रहे हैं. वह यूपीए सरकार के दौरान वाणिज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
राजीव भारद्वाज के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे आनंद शर्मा
आनंद शर्मा अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज के खिलाफ ताल ठोकेंगे. राजीव भारद्वाज और आनंद शर्मा दोनों ही ब्राह्मण समुदाय से संबंध रखने वाले नेता हैं. आनंद शर्मा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भी बेहद करीबी माने जाते हैं. इसी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र पर शांता कुमार भी चुनाव लड़ते रहे हैं.
अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे सतपाल रायजादा
इसी तरह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने भी एक राजपूत चेहरे को ही चुनावी रण में उतारा गया है. साल 2017 में ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे. सतपाल रायजादा को हमीरपुर से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बना दिया है. साल 2022 में सतपाल रायजादा भारतीय जनता पार्टी के सतपाल सिंह सत्ती से चुनाव हार गए थे. यहां से उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन दोनों नहीं पारिवारिक परिस्थितियों के चलते चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर की थी.
बीजेपी का किला फतेह करने के बड़ी चुनौती
सतपाल रायजादा का नाम भी चुनाव लड़ने के लिए कई महीने पहले से ही चर्चा में था. सतपाल सिंह रायजादा भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी नेताओं में शामिल हैं और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला ऊना से आते हैं. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं. यहां कांग्रेस के सामने भाजपा का किला फतेह करने की बड़ी चुनौती है.
किस सीट पर कौन?
- हमीरपुर- अनुराग ठाकुर (बीजेपी) सतपाल रायजादा (कांग्रेस)
- कांगड़ा- राजीव भारद्वाज (बीजेपी) आनंद शर्मा (कांग्रेस)
- शिमला- सुरेश कश्यप (बीजेपी) विनोद सुल्तानपुरी (कांग्रेस)
- मंडी- कंगना रनौत (बीजेपी) विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
सुनवाई के बाद हिमाचल हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से जुड़ा है मामला