Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हिमाचल कांग्रेस में एक नया बवाल खड़ा हो जाता है. ताजा मामला जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. यहां कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए पहुंची थीं. इसी दौरान सिराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजयपाल ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने हुई इस नारेबाजी से माहौल गरमा गया. देर तक कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे.


विजयपाल ठाकुर के खिलाफ गो बैक के नारे
कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच विजयपाल ठाकुर को मौके से जाना पड़ा. विजयपाल ठाकुर के खिलाफ सिराज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम ठाकुर के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. विजयपाल ठाकुर पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप हैं. इसी के चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित भी किया गया था. हालांकि विजयपाल ठाकुर का कहना है कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. वे हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से बात करने के बाद ही मौके पर पहुंचे थे. वहीं, इस बारे में चेतराम ठाकुर का कहना है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित कार्यकर्ताओं की नहीं बल्कि अपनी जनता की फिक्र है.






प्रतिभा सिंह के बयान पर भी सियासत गर्म
इससे पहले शुक्रवार को ही जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी एक बयान दिया था. इस बयान से भी हिमाचल प्रदेश की सियासत में गर्माहट देखने को मिल रही है. यहां प्रतिभा सिंह ने कहा था कि अगर कौल सिंह ठाकुर चुनाव जीते होते, तो वही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते. मुख्यमंत्री बनना सुखविंदर सिंह सुक्खू के भाग्य में था. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रतिभा सिंह के इस बयान के बाद से जानकार इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह के रूप में देख रहे हैं.


Himachal Pradesh: कांग्रेस सरकार पूरा करेगी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा, होगी ये शर्त!