Congress Crisis: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- '9 महीने में तो बच्चा भी पैदा हो जाता है लेकिन...'
हिमाचल में CM सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब कांग्रेस की ही पूर्व सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रहे नीरज भारती एक के बाद एक सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुए 8 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) इसे सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन बता रहे हैं. प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का संदेश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री की परेशानी अपने ही लोगों की वजह से लगातार बढ़ती चली जा रही है. एक के बाद एक नेता मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नजर आ रहे हैं.
सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
अब तत्कालीन वीरभद्र सरकार में शिक्षा के मुख्य संसदीय सचिव रहे नीरज भारती (Neeraj Bharti) ने व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नीरज भारती ने पहले तो अपने पिता कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार (Chandra Kumar) की टिप्पणी पर पलटवार किया और अब उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन पर भी सवाल खड़े कर दिए. नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा- '8 महीने बहुत होते हैं, सरकार को अपनी कार्यप्रणाली बनाने के लिए. 9 महीनों में तो बच्चा भी पैदा हो जाता है.'
देशद्रोह का मुकदमा झेल चुके हैं भारती
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. नीरज भारती सोशल मीडिया पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पर टिप्पणी करने को लेकर देशद्रोह का मुकदमा भी झेल चुके हैं. इससे पहले 31 मई को भी नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि व्यवस्था परिवर्तन के बावजूद भी उनका अवस्था परिवर्तन नहीं हुआ है. इसके अलावा नीरज भारती ने सरकार से ज्यादा विपक्ष में ही खुश रहने की बात भी लिखी है.
भारती के बयान पर भारद्वाज की चुटकी
नीरज भारती की टिप्पणी पर पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन से तो कांग्रेस के नेता ही परेशान हैं, इसलिए इस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, नीरज भारती के पिता और सुक्खू सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने तो मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. चंद्र कुमार ने केवल इतना ही कहा कि जब बाप का जूता बेटी को आने लग जाए, तो उसे नसीहत नहीं देनी चाहिए.
क्यों नाराज हैं नीरज भारती?
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती अपनी सरकार से नाराज हैं. नीरज भारती का आरोप है कि तत्कालीन जयराम सरकार में जो अधिकारी तैनात थे, आज भी वही अधिकारी कांग्रेस सरकार में कम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का काम आज हम भी उसी तेजी से हो रहा है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. नीरज भारती अपने कार्यकर्ताओं को तरजीह न मिलने की वजह से नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि भारती ने अब तक अपनी नाराजगी सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए ही सामने रखी है. वे खुलकर मीडिया के सामने अब तक नहीं आए हैं.