138th Congress Foundation Day: देशभर में कांग्रेस आज अपना 138 वां स्थापना दिवस मना रही है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित राजीव भवन (Rajiv Bhawan) में भी कांग्रेस ने स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) मौजूद रहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश की आजादी से लेकर विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस की योगदान को याद किया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस देश में सुई बनाने से लेकर मंगलयान बनाने तक का काम कांग्रेस सरकार ने पूरा किया है.
कांग्रेस पार्टी स्थापना दिवस के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने संगठन से लेकर सरकार तक के सफर को याद किया. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई से चुनाव लड़ कर सीआर बनने के बाद वे सीएम के पद तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही संभव है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोटे से छोटे कार्यकर्ता को सम्मान देना जानती है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे सरकार को सेटल होने के लिए 2 से 3 महीने का समय दें. हर कार्यकर्ता का मान-सम्मान का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने का भी आह्वान किया.
वैक्सीनेशन की कमी को किया जाएगा पूरा- सीएम सुक्खू
वहीं हिमाचल प्रदेश में प्रिकॉशन डोज की कमी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द ही वैक्सीन की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर वैक्सीनेशन की कमी है, वहां वैक्सीनेशन की कमी को पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन स्थलों में ढाबों और चाय की दुकानों को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की वह महिला नेता, जिन्होंने 50 साल से नहीं ग्रहण किया अन्न, बड़ी दिलचस्प है उनकी कहानी