‘70 हजार करोड़ का कर्जा, 15 लाख युवा बेरोजगार’, हिमाचल की रैली में प्रियंका गांधी का BJP पर आरोप
Priyanka Gandhi In Himachal Pradesh Rally: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सिरमौर में चुनावी रैली की और बीजेपी सरकार पर हमला किया.
![‘70 हजार करोड़ का कर्जा, 15 लाख युवा बेरोजगार’, हिमाचल की रैली में प्रियंका गांधी का BJP पर आरोप Congress general Secretary Priyanka Gandhi Attack on BJP Government Before Himachal Pradesh Assembly Election 2022 ‘70 हजार करोड़ का कर्जा, 15 लाख युवा बेरोजगार’, हिमाचल की रैली में प्रियंका गांधी का BJP पर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/f17ea07c8dfd607791278d7050527f801668080511803426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Elections: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार (10 नवंबर ) को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सतौन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका ने कहा कि आजकल की राजनीति बहुत बदल चुकी है. मेरी दादी इंदिरा जी के जमाने में अलग राजनीति होती थी. स्वतंत्रता संग्राम में जब महात्मा गांधी ने सत्य की बात की तो देश की राजनीति को एक आध्यात्मिक आधार दिया और हमें गर्व होना चाहिए कि किसी भी देश की राजनीति में इस तरह का आधार नहीं था.
उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक सबसे स्थिर सरकारें कांग्रेस ने दी हैं. बीजेपी ने अस्थिरता फैलाई है. इस प्रदेश को जब बनाया गया तो सभी ने इंदिरा जी से यह कहा कि यह प्रदेश चल नहीं पाएगा. इंदिरा ने आपके भरोसे इस प्रदेश को बनाया, यहां के बुजुर्गों, कर्मचारियों, नौजवानों ने यह प्रदेश बनाया, लेकिन आज पूरा भारत देखता है तो सबसे शिक्षित व जागरूक जनता हिमाचल की है.
Himachal Pradesh is under debt of Rs 70,000 crore. There're 30 lakh young people out of whom 15 lakh are unemployed while govt posts lie vacant in state. This govt has snatched jobs & increased inflation: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in Sirmaur#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/B5EmGswFMQ
— ANI (@ANI) November 10, 2022
प्रियंका ने किया बीजेपी सरकार पर हमला
प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में है. आपने बड़ी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाया ताकि उनका भविष्य बने, लेकिन प्रदेश में 30 लाख में से 15 लाख युवा बेरोजगार पड़े हैं. पांच सालों से 63,000 सरकारी पद खाली पड़े हैं, क्योंकि बीजेपी सरकार की नीयत सही नहीं है. छत्तीसगढ़, राजस्थान में ओपीएस लागू की गई है, हिमाचल में भी लागू की जाएगी.
इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेश को बनाया
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि इसके लिए पैसे ही नहीं हैं. प्रियंका ने पूछा कि बीजेपी के उद्योगपति मित्रों के कर्ज माफ करने के लिए लाखों करोड़ रुपये कहां से आते हैं. इस सरकार ने रोजगार, पेंशन छीनी है, महंगाई बढ़ाई है. सेब के कार्टन पर जीएसटी लगाया है. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का एक आधार था. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार के कहने पर इंदिरा जी ने इस प्रदेश को बनाया और वीरभद्र सिंह ने दिन-रात एक कर इस प्रदेश को आगे बढ़ाया, वे इस बात को समझते थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)