Himachal Pradesh Elections:  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार (10 नवंबर ) को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सतौन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका ने कहा कि आजकल की राजनीति बहुत बदल चुकी है. मेरी दादी इंदिरा जी के जमाने में अलग राजनीति होती थी. स्वतंत्रता संग्राम में जब महात्मा गांधी ने सत्य की बात की तो देश की राजनीति को एक आध्यात्मिक आधार दिया और हमें गर्व होना चाहिए कि किसी भी देश की राजनीति में इस तरह का आधार नहीं था.


उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक सबसे स्थिर सरकारें कांग्रेस ने दी हैं. बीजेपी ने अस्थिरता फैलाई है. इस प्रदेश को जब बनाया गया तो सभी ने इंदिरा जी से यह कहा कि यह प्रदेश चल नहीं पाएगा. इंदिरा ने आपके भरोसे इस प्रदेश को बनाया, यहां के बुजुर्गों, कर्मचारियों, नौजवानों ने यह प्रदेश बनाया, लेकिन आज पूरा भारत देखता है तो सबसे शिक्षित व जागरूक जनता हिमाचल की है.






प्रियंका ने किया बीजेपी सरकार पर हमला


प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में है. आपने बड़ी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाया ताकि उनका भविष्य बने, लेकिन प्रदेश में 30 लाख में से 15 लाख युवा बेरोजगार पड़े हैं. पांच सालों से 63,000 सरकारी पद खाली पड़े हैं, क्योंकि बीजेपी सरकार की नीयत सही नहीं है. छत्तीसगढ़, राजस्थान में ओपीएस लागू की गई है, हिमाचल में भी लागू की जाएगी.


इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेश को बनाया


उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि इसके लिए पैसे ही नहीं हैं. प्रियंका ने पूछा कि बीजेपी के उद्योगपति मित्रों के कर्ज माफ करने के लिए लाखों करोड़ रुपये कहां से आते हैं. इस सरकार ने रोजगार, पेंशन छीनी है, महंगाई बढ़ाई है. सेब के कार्टन पर जीएसटी लगाया है. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का एक आधार था. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार के कहने पर इंदिरा जी ने इस प्रदेश को बनाया और वीरभद्र सिंह ने दिन-रात एक कर इस प्रदेश को आगे बढ़ाया, वे इस बात को समझते थे.


ये भी पढ़ें: Election 2022: ‘BJP ने आर्थिक सुरक्षा छीनी, कांग्रेस बहाल करेगी पुरानी पेंशन स्कीम’, हिमाचल-गुजरात चुनाव में प्रियंका गांधी का वादा