Priyanka Gandhi in Shimla: कांग्रेस महासचिव और केरल के वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंची हैं. प्रियंका गांधी दीपावली का त्योहार शिमला में ही मनाएंगी. वह यहां पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ पहुंची हुई हैं.
शिमला के छराबड़ा इलाके में प्रियंका गांधी का अपना निजी घर है और वे वक्त-वक्त पर यहां आती रहती हैं. इस बार उनका दीपावली का त्योहार शिमला में ही मनाने का प्लान है. यहां वे खूबसूरत मौसम और स्वच्छ वातावरण के बीच दिवाली के त्यौहार का आनंद लेंगी.
शिमला बनेगा पावर सेंटर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के शिमला पहुंचने से एक बार फिर शिमला पावर सेंटर बन गया है. वायनाड में होने जा रहा है लोकसभा चुनाव के प्रचार में भी व्यस्त हैं. इसी व्यवस्तता के बीच वे निकालकर शिमला आई हैं.
इससे पहले भी वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ शिमला पहुंची थी. राहुल गांधी ने भी अपनी मां और अपनी बहन के साथ शिमला में वक्त बिताया था.
अक्सर शिमला आती हैं प्रियंका गांधी
छराबड़ा में अपना घर बनाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा का शिमला आना लगा ही रहता है. पिछले महीने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रियंका गांधी वाड्रा छराबड़ा पहुंची थी. इसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शिमला पहुंचे थे. कुछ दिन रुकने के बाद सभी वापस लौट गए थे. छराबड़ा में प्रियंका गांधी का पहाड़ी शैली में बना हुआ अपना घर है.
प्रियंका गांधी या उनके परिवार के सदस्य जब भी शिमला अपने घर पर आते हैं, तो यह उनका यह निजी दौरा होता है. इस दौरान वह किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेते हैं. दिवाली पर्व 31 अक्टूबर (गुरुवार) को है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के ऊना में कार और ट्रक की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल