Himachal Politics: 'युवाओं को नौकरी देने का वादा भूल बैठी कांग्रेस सरकार', हिमाचल के पूर्व BJP अध्यक्ष बोले- 'प्रदेश में माहौल खराब...'
हिमाचल BJP के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस का नौकरी का वादा तो अब गोल हो गया, लेकिन सरकार अभी युवाओं को शराब पीने के लिए प्रेरित कर रही है.
Himachal News: हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सत्ती ने कहा, 'कांग्रेस सरकार सिर्फ शराब को बढ़ावा देने का काम कर रही है. इसका एक उदाहरण हाल ही में सामने आया है. जिस तरह प्रदेश में शराब के ठेकों की नीलामी हुई, इससे प्रदेश में खेतों की संख्या बढ़ गई. अब सरकार ने बार (Bar Timing in Himachal) में रात 1 बजे तक शराब बेचने की अनुमति दे दी है.'
नशे को बढ़ावा दे रही सरकार
सतपाल सिंह सत्ती ने आगे कहा, 'कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का वादा (Congress Job Gurantee) किया था. हर साल एक लाख नौकरियां देने की बात कही गई थी. अब कांग्रेस का नौकरी देने का वादा तो गोल हो गया, लेकिन सरकार युवाओं को शराब के प्रति बढ़ावा देने का काम कर रही है. सत्ती ने कहा कि अगर रात एक बजे तक बाहर में शराब बिकेगी, तो इससे हिमाचल प्रदेश का वातावरण खराब होगा. सरकार युवाओं को नशे में धकेलने की कोशिश कर रही है.'
'प्रदेश में खराब होगा माहौल'
सरकार के इस फैसले से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करेंगी. इसके अलावा प्रदेश में क्राइम रेट बढ़ने के साथ देर रात सड़कों पर लड़ाईयां भी बढ़ती हुई नजर आएगी. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह निर्णय सरासर गलत है और कांग्रेस सरकार की हर नीति जनविरोधी ही साबित हो रही है. सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान भी कई प्रतिनिधिमंडल में आकर पूर्व भाजपा सरकार से मांग की थी, लेकिन भाजपा ने कभी इसे प्रोत्साहन नहीं दिया. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए और पहले की तरह इसका समय 10 बजे तय किया जाना चाहिए.
'जनता का ध्यान भटका रही भाजपा'
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा केवल जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य की आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में सत्ता में आने से पहले जो गारंटी दी थी, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. सरकार का काम जनता को ग्राउंड जीरो पर नजर आ रहा है. ऐसे में भाजपा सिर्फ राजनीति करने के लिए बयानबाजी कर रही है.
ये भी पढ़ें:- हिमाचल के ऊना में भगवान शिव के खिलाफ अपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस से की ये मांग