नालागढ़ के 'सरदार' बने हरदीप सिंह बावा, हिमाचल विधानसभा में होंगे एकमात्र सिख विधायक
Himachal Assembly Bye-Election Results 2024: साल 2027 तक हरदीप सिंह बावा के कंधों पर नालागढ़ में विकास की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने बड़े अंतर से उपचुनाव में जीत हासिल की है.
Himachal Pradesh Assembly Bye-Election Results 2024: नालागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने 8 हजार 990 वोट के बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है. हरदीप सिंह बावा अब नालागढ़ के नए 'सरदार' बन गए हैं. साल 2027 तक बावा के कंधों पर नालागढ़ में विकास की जिम्मेदारी होगी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर हुए उपचनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. नालागढ़ और देहरा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. हमीरपुर में बीजेपी का कमल खिला है.
नालागढ़ में हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को हराया है. इससे पहले हरदीप सिंह बावा साल 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी और साल 2022 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव हार चुके हैं. अब साल 2024 के उपचुनाव में बाबा को बड़ी सफलता मिली है. नालागढ़ में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल करने वाले हरदीप सिंह बावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा में एकमात्र सिख विधायक होंगे.
इससे पहले विचित्र सिंह, सरदार रत्न सिंह, हरि नारायण सैनी और परमजीत सिंह पम्मी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सिख समुदाय से संबंध रखने वाले विधायक रहे हैं.
किस प्रत्याशी ने कितने वोट प्राप्त किये?
साल 2024 के नालागढ़ उपचुनाव में हरदीप सिंह बावा को 34 हजार 608 वोट, जबकि बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 25 हजार 618 वोट मिले. इसके अलावा बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सैनी को 13 हजार 025 वोट, स्वाभिमान पार्टी के डॉ. के. एल. शर्मा को 492 और निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह को 353 वोट मिले. इसके अलावा 446 लोगों ने नोटा का विकल्प चुना है.
तीन विधानसभा चुनाव के जानें नतीजे
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर निर्दलीय जीते थे. कृष्ण लाल ठाकुर ने 33 हजार 427 वोट प्राप्त किया था. बीजेपी के लखविंदर सिंह राणा को 17 हजार 273 और कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 20 हजार 163 वोट हासिल हुए थे. 590 लोगों ने नोटा का विकल्प भी इस्तेमाल किया था. कुल 75 हजार 101 वोट में से 44.51 फीसदी हासिल कर कृष्ण लाल ठाकुर ने जीत हासिल कर ली थी.
2017 में कृष्ण लाल ठाकुर हार गये थे
कांग्रेस के टिकट पर साल 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले लखविंदर सिंह राणा की जीत हुई थी. उन्होंने 1 हजार 242 वोट के मार्जिन से जीत का परचम लहराया था. लखविंदर राणा को 25 हजार 872, बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 24 हजार 630 और निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा को 13 हजार 095 वोट मिले थे.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव नतीजे पर अगर नजर डालें, तो बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 35 हजार 341 और कांग्रेस के लखविंदर सिंह राणा को 26 हजार 033 वोट मिले थे. इस तरह कृष्ण लाल ठाकुर ने 9 हजार 308 वोट के मार्जिन से जीत हासिल की थी.
हमीरपुर में आशीष शर्मा को मिला जनता का अनुराग, CM सुक्खू के गृह जिले में फहराई विजय पताका