Congress on Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर पलटवार किया है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत इस तरह की बात करती हैं, जैसे कोई अनपढ़ भी नहीं कर सकता. कौल सिंह ने कहा कि वे कंगना रनौत की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. 


पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले और चुनाव के बाद कंगना रनौत ने इलाके की जनता से जो वादा किया था, उसे उन्हें पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत तो लापता हैं. वे सिर्फ एक ही बार अपने इलाके की जनता से मिलीं. इसके बाद उनका कोई पता नहीं है.


पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह का पलटवार
हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा के वक्त कंगना रनौत कहीं नजर नहीं आईं. उन्होंने यहां सिर्फ एक दौरा किया. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों के बीच में रही. उन्होंने कहा कि कंगना जिस तरह की बातें करती हैं, उससे उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. 






चुनाव से पहले वे कहती रही कि देश को आजादी साल 2014 में मिली है. चुनाव के बाद उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे. ऐसे में उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. 


बता दें कौल सिंह ठाकुर ने कंगना रनौत के उसे बयान पर पलटवार किया, जिसमें बीजेपी सांसद ने कहा था कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्ज लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की झोली में डाल देते हैं.


कंगना की बातों को गंभीरता ने नहीं लेता- कौल सिंह 
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत जब एयरपोर्ट पर जा रही थीं, तो उन्हें वहां एक महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ मार दिया. ऐसा महिला सुरक्षा कर्मी ने इसलिए किया, क्योंकि कंगना रनौत किसानों के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं. कौल सिंह ठाकुर ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वह सांसद कंगना रनौत की बात को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेते हैं.


कंगना रनौत ने क्या कहा?
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार कर्ज लेती है और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गोद में डाल देती है. इस तरह वह कांग्रेस की झोली भर रही है."


कंगना रनौत ने आगे कहा, "सोनिया गांधी ने राज्य के खजाने को 'खोखला' कर दिया है और हिमाचल की ये दुर्दशा हुई है. हिमाचल के बच्चों के भविष्य पर कुल्हाड़ी मारी जा रही है. यह देखकर बहुत दु:ख होता है."


यह भी पढ़ें: Himachal: कंगना रनौत का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, 'हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कर्ज लेती है और...'