Jairam Ramesh Meet Prem Kumar Dhumal: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. सियासी गलियारे में दोनों नेताओं के इस मुलाकात की चर्चा भी खूब हो रही है. जयराम रमेश और प्रेम कुमार धूमल की मुलाकात शनिवार को हमीरपुर (Hamirpur) में उनके घर के पास स्थित रेस्ट हाउस में हुई. कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता पूर्व सीएम धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के खिलाफ लगाए आरोपों पर खेद जताने के लिए दिल्ली (Delhi) से यहां पहुंचे थे. 


पूर्व सीएम ने जयराम रमेश के खेद जताने पर उन्हें माफ कर दिया है. प्रेम कुमार धूमल अब आगे केस नहीं चलाएंगे और चार नवंबर को मामले की अगली सुनवाई के दौरान वो केस वापस ले लेंगे. वहीं इस मुलाकात को लेकर पूर्व सीएम धूमल ने कहा, "कांग्रेस नेता जयराम रमेश मुझसे मुलाकात करने यहां आए थे. इस दौरान उनकी ओर से निराधार आरोपों पर खेद प्रकट किया गया. उन्होंने अपनी गलती मानी."


'सत्य को कोई झूठला नहीं सकता'


धूमल ने आगे कहा, "मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि अब केस आगे नहीं चलाएंगे. अगले महीने चार नवंबर को हिमाचल हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है. इस दौरान केस वापस ले लूंगा." उन्होंने कहा कि धर्मशाला के जिस स्टेडियम को लेकर कांग्रेस नेता ने झूठे आरोप लगाए थे, वहां आज विश्व कप के पांच मैच हो रहे हैं. सत्य को कोई झूठला नहीं सकता. इसके लिए किसी प्रमाण की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के लिए किसने कितनी मेहनत की है, ये सभी जानते हैं.


जयराम रमेश ने लगाए थे ये आरोप


बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दो अगस्त, 2015 को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम को लेकर पूर्व सीएम धूमल और अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाए थे. उस वक्त अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन  के अध्यक्ष थे. इन आरोपों के बाद पूर्व सीएम धूमल ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में जयराम रमेश के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए एक करोड़ का दावा ठोका था.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना, कहा- 'जातिगत जनगणना के नाम पर...'