Himachal Politics: कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री का निशाना, कहा- CM जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया
Himachal News: कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री सत्ता में आने पर कांग्रेस हर महिला को 1500 रुपये मासिक पेंशन देगी और 5 लाख युवाओं को रोजगार देगी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर हमलावर है. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने आरोप लगाया कि जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) सरकार ने अपने कर्मचारियों की वास्तविक मांगों की अनदेखी की है. अग्निहोत्री ने यहां जारी प्रेस नोट में कहा कि कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस हर महिला को 1500 रुपये मासिक पेंशन देगी और 5 लाख युवाओं को रोजगार देगी. आउटसोर्स कर्मचारी प्रणाली को समाप्त किया जाएगा और स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों को नियमित किया जाएगा.
जयराम ठाकुर कमजोर मुख्यमंत्री- मुकेश अग्निहोत्री
अग्निहोत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि जय राम ठाकुर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. वह एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं. उनके पास प्रशासनिक कौशल की कमी है और उन्होंने बार-बार अपने फैसलों को वापस ले लिया था. कांग्रेस के आरोपों के बीच बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बीजेपी ने कांग्रेस पर विधानसभा चुनाव में झूठे वादों से मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस की 10 गारंटी
प्रदेश के बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि उनको हिमाचल की बीजेपी सरकार के विकास कार्य नजर नहीं आते हैं. ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस को हाल के वर्षों में पार्टी छोड़ने वाले अपने ही वरिष्ठ नेता नजर नहीं आते. भारतीय राजनीति में परिवारवाद की जनक कांग्रेस को छोड़कर उनके नेता दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस मुद्दाविहीन, दिशाहीन और नेतृत्वविहीन है. ऐसी परिस्थितियों में हिमाचल के लोग पार्टी में विश्वास कैसे कर सकते हैं. मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटी के साथ अपना मिनी चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इस मिनी घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना और 300 यूनिट तक की बिजली प्रदेश की जनता के लिए मुफ्त में देने का वादा किया गया है.