Himachal Pradesh: 'हमें पार्टी के आदेश...', कांग्रेस आलाकमान से हुई मुलाकात के बाद प्रतिभा सिंह ने क्या कहा?
Himachal News: प्रतिभा सिंह ने कहा, जब भी हम दिल्ली आते हैं, तो हम वरिष्ठ नेताओं से मिलने की कोशिश करते हैं, पार्टी हाईकमान से मिलते हैं. हम के.सी. वेणुगोपाल से मिले, हमने उनसे बात की है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किए जाने के बाद से घमासान जारी है. इस बीच शुक्रवार (27 सितंबर) को मंत्री विक्रमादित्य सिंह और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा, जब भी हम दिल्ली आते हैं, तो पार्टी हाईकमान से मिलते हैं.
प्रतिभा सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "जब भी हम दिल्ली आते हैं, तो हम वरिष्ठ नेताओं से मिलने की कोशिश करते हैं, पार्टी हाईकमान से मिलते हैं. हम केसी वेणुगोपाल से मिले, हमने उनसे बात की है. कुछ तत्व ऐसे होते हैं जो बेवजह कुछ मुद्दा उठाते हैं, हमें पार्टी के आदेशों का पालन करना है और राज्य की बेहतरी को भी देखना है."
उन्होंने कहा, "विक्रमादित्य ने यहां अपने विभाग की कुछ बैठकें की थीं. कई परियोजनाएं हैं जो केंद्र द्वारा वित्त पोषित हैं, इसलिए उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं के साथ समन्वय करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह राज्य के हित में है और हमें राज्य की बेहतरी को देखना है. इससे पहले, जब हिमाचल में त्रासदी हुई थी, तो हमने खुद केंद्र सरकार को इसके बारे में सूचित किया था और उनसे मदद मांगी थी. हम केवल राज्य के हित में काम करते हैं."
#WATCH दिल्ली: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, "जब भी हम दिल्ली आते हैं, तो हम वरिष्ठ नेताओं से मिलने की कोशिश करते हैं, पार्टी हाईकमान से मिलते हैं। हम उनके आदेशों का पालन करते हैं... हम के.सी. वेणुगोपाल से मिले, हमने उनसे बात की है। कुछ तत्व ऐसे होते हैं जो… pic.twitter.com/wX716yoAYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
वहीं, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात पर कहा, "कल अच्छी बैठक हुई है, हिमाचल के संदर्भ में बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस (भोजनालयों पर मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के संबंध में) मसले पर भी बात हुई है और मैंने विश्वास दिलाया है कि पार्टी के निर्देश का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है और हम निश्चित तौर पर पार्टी के कमर्ठ सिपाही हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा था?
विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा, "नेम प्लेट लगाने के लिए शहरी विकास विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं. खासकर खाने-पीने का सामान बेचने वालों को साफ-सफाई के लिहाज से भी ध्यान रखने की जरूरत है. सफाई को लेकर लोगों ने चिंताएं व्यक्त की हैं. स्ट्रीट वेंडर कमेटी बन चुकी है. इसी कमेटी से फोटो वाला लाइसेंस लिया जाएगा."
यह भी पढ़ें: शिमला की खूबसूरत वादियों को निहारने के बाद यहां पर करें शॉपिंग, जेब पर नहीं पड़ेगा ज्यादा भार