Lok Sabha Elections: विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर निशाना, कहा- 'आप मंडी की बेटी हैं लेकिन...'
Himachal Lok Sabha Elections 2024: मंडी सीट पर कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विक्रमादित्य सिंह लगातार उनपर हमलावर हैं. विक्रमादित्य की मां प्रतिभा सिंह यहां से सांसद हैं.
Himachal News: बीजेपी की ओर से मंडी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं, हिमाचल के मंत्री और मंडी से निवर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा, ''चुनाव केवल स्टारडम पर नहीं लड़े जाते, प्रतिबद्धता होनी चाहिए, प्रतिबद्धता जीवनभर की होती है. '' उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कंगना जी को प्रत्याशी बनाया है तो हम उसका सम्मान करते हैं. बहुत जल्द ही कांग्रेस पार्टी मैदान में उतरेगी.
विक्रमादित्य ने कहा, ''कंगना बेटी तो हैं लेकिन क्या आपदा में कंगना मंडी में एक भी लोग से मिलने आईं? चुनाव के बाद क्या वह इसी कमिटमेंट के साथ मंडी के प्रत्येक ब्लॉक में जाएंगी. मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता क्या विकास कार्यों के लिए मुंबई जाएगी यह एक बड़ा प्रश्न हैं? चुनाव लड़ना और जीतना सिर्फ यही चुनाव से नहीं होता है. बहुत सारे इलाकों में एक्टर्स को उतारा जाता है लेकिन वे जीतने के बाद एक भी दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाते हैं, यह भी मुद्दा इस चुनाव में उठेगा.''
मंडी में आई आपदा के वक्त कहां थीं कंगना- विक्रमादित्य
विक्रमादित्य ने कंगना से सवाल करते हुए कहा, ''मैं कंगना जी से पूछना चाहता हूं. मंडी की आप बेटी हैं लेकिन मंडी में इस शताब्दी की सबसे बड़ी आपदा आई. करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ. वहां की सांसद प्रतिभा सिंह हर व्यक्ति से मिलें और हर इलाके का दौरा किया. सीएम हर क्षेत्र में गए. क्या वह मंडी के एक भी इलाके में गईं. क्या मुंबई से कोई सहयोग हिमाचल की जनता को दिया.''
कंगना चुनावी रैली में पहाड़ी भाषा बोलती हुई नजर आईं. इस पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''पहाड़ी बोली अच्छी लगती है लेकिन प्रधानमंत्री भी देश के कई हिस्से में जाते है और स्थानीय भाषा बोलते हैं क्या वे एक भी दिन आएं जब हिमाचल में 300 लोगों की जाने गईं. एक सांसद का चुनाव जीतने के बाद जो कर्तव्य होता है क्या वह कर पाएंगी यह एक बड़ा प्रश्न हैं?''
बहन की तरह करता हूं कंगना का सम्मान- विक्रमादित्य
कंगना की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल हो गया था. इस मुद्दे पर कांग्रेस बैकफुट पर आ गई थी. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा, '' मैं कंगना जी का ऑन रिकार्ड बड़ा सम्मान करता हूं उन्हें बहन का सम्मान देता हूं. कांग्रेस भी इस विचारधारा में विश्वास करती हैं जो भूल से गलती हुई है वह भविष्य में नहीं होगी.जब राजनीति के मैदान में उतरूंगा तो मुद्दों की लड़ाई होगी.''
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, निपटा लें अपने जरूरी काम