Exclusive: हिंदुओं की आबादी घटने वाली रिपोर्ट की टाइमिंग पर विक्रमादित्य सिंह ने उठाए सवाल, 'जब कोई...'
Himachal Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर तंज करते हुए कहा कि वह चुनाव होने के बाद वापस मुंबई चली जाएंगी, क्योंकि उनकी फिल्में पूरी नहीं हुई हैं.
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल के मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) हिंदू और मुसलमानों की आबादी को लेकर आई रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बता है कि जब देश में कोई मुद्दा नहीं मिलता तो लोग हिंदू-मुसलमान करने लगते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि देश का पीएम होने के नाते मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन इस तरह की बयानबाजी का क्या मतलब है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''पीएम मोदी लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं. इस तरह से घुसपैठिया और मंगलसूत्र शब्द का हो रहा है, इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म के लोगों को रहने का अधिकार है. धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.''
कंगना रनौत मेरे लिए चुनौती नहीं- विक्रमादित्य
विक्रमादित्य सिंह आज अपनी मां प्रतिभा सिंह और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इस दौरान एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके लिए कंगना रनौत चुनौती नहीं हैं. विक्रमादित्य ने कहा, ''मेरी चुनौती मेरी प्रतिद्वंद्वी से नहीं है. मेरी चुनौती मंडी को देश का सबसे नंबर वन संसदीय क्षेत्र बनाने की है, चाहे स्मार्ट सिटी लाने की बात हो या अन्य विकास कार्य वह मेरी चुनौती है."
#BREAKING | कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह EXCLUSIVE https://t.co/smwhXURgtc @rajendradev6 | @ReporterAnkitG#Himachal #LatestNews #Congress #BJP pic.twitter.com/76sHQHxFHK
— ABP News (@ABPNews) May 9, 2024
विक्रमादित्य सिंह बोले- कंगना की बातों से नहीं पड़ता फर्क
कंगना रनौत के बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''जो वह कहना चाहती हैं कहे, मुझे फर्क नहीं पड़ता. प्रदेश की जनता हमें अच्छे से जानती है. लोगों के साथ मुश्किल के समय में खड़े रहते हैं. आगे भी रहेंगे. उन्होंने केवल चुनाव के समय शक्ल दिखाई है और बाद में मुंबई चली जाएगी. वह खुद कह रही है कि बॉलीवुड में उनकी फिल्में बची हुई हैं. जब फिल्में बची हुई हैं तो आप यहां टाइम वेस्ट क्यों कर रही हैं.''
'लिखकर दें कि फिल्मी करियर छोड़ देंगी'
कांग्रेस नेता ने आगे फिर कंगना को लेकर सवाल दागते हुए कहा, ''नॉमिनेशन में दो एफिडेविट लगती है. एफिडेविट में लिखकर दें कि वह अपने बॉलीवुड करियर को छोड़ देंगी. जो वह कभी नहीं देंगी. उनको पता है कि यह केवल प्रोपेगैंड है. उनकी 10 फिल्मों का काम तमाम हो गया. यहां नई राजनीतिक फिल्म बनाने आई हैं. फिल्म के निर्माता निर्देशक जयराम ठाकुर हैं. स्टेज पर स्क्रिप्ट देते हैं जो देते हैं वह पढ़ती हैं. जयराम ठाकुर अगर निर्देशक हैं तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर असफल होना तय है.''
कंगना पर विक्रमादित्य ने लगाए गंभीर आरोप
कंगना रनौत ने कहा है कि उन्हें जनता के बीच आकर अच्छा लग रहा है, इस पर विक्रमादित्य सिंह ने तंज करते हुए कहा, ''जनता के बीच आना तो अच्छा लगेगा ही, लेकिन 4 जून को उनको और अच्छा लगेगा जब रिजल्ट आएगा. मनाली में उनका घर है. मनाली में जब आपदा आई तो उन्होंने कोरोना के टाइम पर अपने लोगों के खिलाफ केस करवाा. आमिर खान छुपे रुस्तम निकले, जिन्होंने 50 लाख रुपये दिए, जबकि कंगना को ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की बात आई तो एक दिन का 50 लाख रुपये मांग रही थी.''
ये भी पढ़ें- 'भारतीयों को चमड़ी के आधार पर बांट रहे हैं सैम पित्रोदा', जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला