Himachal: जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे पर विक्रमादित्य सिंह का तंज, बोले- 'अपने साथ PM को भी लेकर आएं, जिससे उनका...'
Himachal: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हिमाचल दौरे पर आना चाहिए. यहां पीएम प्रदेश की हालत देखेंगे तो हो सकता है उनका हृदय परिवर्तन हो जाए.
Himachal Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)हिमाचल दौरे पर हैं. यहां वे सिरमौर, शिमला और बिलासपुर में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा है कि बीजेपी के नेता हिमाचल आ तो रहे हैं, लेकिन बहुत देरी से आ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने तंज करते हुए कहा कि जगत प्रकाश नड्डा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने साथ एक दिन के हिमाचल दौरे पर लाना चाहिए. यहां आने पर प्रधानमंत्री का हृदय परिवर्तन होगा.
हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भारी आपदा से जूझ रहा है. प्रदेश को अब तक केंद्र से जो मदद मिली है, वह नाकाफी है. केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश के लिए एक विशेष पैकेज देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब तक हिमाचल प्रदेश को केवल वही मदद मिली है, जो हर साल मिलती आ रही है. हालांकि, यह जरूर है कि दिसंबर में मिलने वाली स्टेट डिजास्टर फंड की किस्त को जुलाई महीने में ही जारी कर दिया गया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र से मिली यह सहायता पीनट से भी कम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक दिवसीय हिमाचल दौरे पर लाएं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) August 20, 2023
• हिमाचल आने पर के बाद ही होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय परिवर्तन
• लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बयान#HimachalDisaster #HimachalFloods pic.twitter.com/FUoXfHEY7u
लोगों तक राहत पहुंचाने का हो रहा काम
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार कम संसाधनों के बावजूद आपदा प्रभावित तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सभी मंत्री एकजुट होकर ग्राउंड जीरो पर जा रहे हैं और लोगों का दु:ख-दर्द साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.