Himachal Floods and Landslide: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. इस आपदा से प्रदेश भर के सरकारी और निजी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है.  प्रदेश कांग्रेस सरकार इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए लगातार केंद्र से मांग कर रही है, जिससे हिमाचल प्रदेश पर पड़े इस अतिरिक्त बोझ को कम किया जा सके. अब हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को एक पत्र लिखा है. 


इस पत्र के जरिये सांसद प्रतिभा सिंह ने भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एकजुटता के साथ प्रयास करने की अपील की है. इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने और विशेष आर्थिक पैकेज देने का आग्रह किया गया है. सांसद प्रतिभा सिंह ने पत्र में लिखा है कि हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और बाढ़ से हुए भूस्खलन की वजह से जान-माल की भारी हानि हुई है. प्रदेश में एक ओर जहां करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति को नुकसान हुआ है. वहीं, कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. 


'आपदा की घड़ी में एकजुट होकर प्रभावितों की करें मदद'


प्रतिभा सिंह ने आगे कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों पर ऐसी आपदाओं के समय लोगों को राहत पहुंचाने और पुनर्वास कार्यों को पूरा करने की बड़ी जिम्मेदारी होती है. ऐसे में हमें एकजुट होकर प्रधानमंत्री से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करनी चाहिए. उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि हमारी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन प्रदेश का सांसद होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर प्रभावित लोगों की मदद करें.


संसद के विशेष सत्र में इस मुद्दे को उठाने की मांग


प्रतिभा सिंह ने पत्र में लिखा कि 'मेरा मानना है कि हम सभी सांसदों को एकजुट होकर प्रदेश हित में इस आपदा से निपटने के लिए आपसी सहयोग करना चाहिए. इसी उद्देश्य से मैं आपको यह पत्र प्रेषित कर रही हूं.' उन्होंने अपने पत्र में हिमाचल प्रदेश के सीमित संसाधनों और विकट आर्थिक स्थिति का भी जिक्र किया है. उन्होंने सभी सांसदों से आग्रह किया है कि सहानुभूतिपूर्वक इस पत्र पर विचार करें और सांसद के आगामी विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री से मिलकर हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाएं.


ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: जी-20 समिट में आयोजित राष्ट्रपति के डिनर में CM सुक्खू से इस खास अंदाज में मिले PM मोदी, फोटो हुई वायरल