Congress Protest Against Gautam Adani In Shimla: हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी के शेयर धड़ाम हो गए. चंद रोज पहले दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर काबिज गौतम अडानी आज टॉप 20 अमीर व्यक्तियों की सूची से भी बाहर हो चुके हैं. अडानी समूह ने अपने कारोबार को चलाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) से भी लोन लिया है. इस पर अब कांग्रेस ने देश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसकी हवा हिमाचल प्रदेश तक भी पहुंच चुकी है. कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक अडानी समूह पर हमलावर नजर आ रही है.


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही गौतम अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. कांग्रेस सरकार पर अडानी को गलत तरीके से साथ देने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस की मानें, तो अडानी ने देश की जनता का पैसा लूटा है और केंद्र सरकार अडानी ग्रुप को बचाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अडानी समूह के खिलाफ जेसीसी और सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की भी मांग की.


कांग्रेस ने केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर खड़े किए सवाल


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार गलत तरीके से अडानी समूह को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज देश भर की सरकारी संस्थाओं पर दबाव डालकर अडानी समूह को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अडानी समूह की जांच से पीछे हटने का काम कर रही है. उन्होंने इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए.


सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग


नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि अडानी समूह की संपत्ति की जांच की जाए. नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग कर रही है कि अडानी समूह की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए. साथ ही इसे लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी का भी गठन किया जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी से लेकर चुप नहीं बैठेगी और जांच होने तक विरोध करती रहेगी.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: बर्फ में नंगे पांव खड़ी इस लड़की की क्यों हो रही चर्चा? वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ