Rajinder Rana- Sudhir Sharma get Threats: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव में लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. कांग्रेस के बागी नेता राजिंदर राणा और सुधीर शर्मा को एक धमकी भरा खत मिला है. 


खत में कांग्रेस कार्यकर्ता के नाम से उनके और उनके परिवार को की सुरक्षा को लेकर धमकी दी गई है. यह खत राजिंदर राणा के घर के एड्रेस पर मंगलवार शाम पहुंचा है.


खत में क्या लिखा है?
राजिंदर राणा के घर पर पहुंचे खत में लिखा है- 'प्रिय, राजिंदर राणा तुम और सुधीर जो दूसरे विधायको को जो भड़का रहे हो, इसे तुरन्त करना बंद करो. अगर सुधरे नहीं तो तुम और तुम्हारा परिवार सुरक्षित नहीं रहेंगे. इस पत्र को तुम दोनों आखिरी चेतावनी समझना. तुम्हारा हितैषी पार्टी कार्यकर्ता'. 






फोन पर भी दी धमकी
राजिंदर राणा के बेटे अभिषेक राणा ने इस संबंध में सुजानपुर पुलिस को शिकायत दे दी है. अभिषेक राणा ने कहा कि प्रदेश में एक गलत तरह की राजनीति को जन्म देने का काम हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार शाम छह बजे उन्हें एक धमकी भरा फोन भी आया. 


इस फोन में भी खत में लिखी हुई बातों को ही कहा गया. हालांकि फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम नहीं बताया. उन्होंने इसकी शिकायत भी सुजानपुर पुलिस को की है.


सुधीर शर्मा को पहले भी मिल चुकी है धमकी
कांग्रेस से बगावत करने वाले धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. उन्होंने इस संबंध मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ डीजीपी संजय कुंडू के साथ को भी पूरे मामले से अवगत कराया था. 


सुधीर शर्मा ने कांग्रेस के ही एक नेता पर उन्हें धमकी दिलवाने के आरोप लगाए थे. सुधीर शर्मा का यह भी मानना था कि कांग्रेस नेता की शह पर ही उन्हें कनाडा में बैठा एक गैंगस्टर जान से मारने की धमकी दे रहा है.