Himachal Pradesh Congress News: हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष पर मंथन शुरू हो चुका है. रविवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने परमानेंट सदस्य के तौर पर नियुक्ति दी. इसके बाद से अब हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो चुकी है. इससे पहले भी एक बार हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की जगह किसी नए नेता को अध्यक्ष पद की कमान सौंपने पर बात हुई, लेकिन तब मामला ठंडे बस्ते में चला गया. अब उनकी नई नियुक्ति के बाद चर्चाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है.


नए अध्यक्ष के लिए कांगड़ा पर सबकी नजर


मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रिमंडल में भारी क्षेत्रीय असंतुलन है. यहां सबसे बड़ा जिला कांगड़ा को कैबिनेट में नाम मात्र का ही प्रतिनिधित्व मिला है. कांगड़ा से चौधरी चंद्र कुमार एकमात्र मंत्री हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जिला कांगड़ा से ही अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सकती है. इनमें धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा का नाम भी चर्चाओं में हैं. हालांकि, सुधीर शर्मा अध्यक्ष पद से पहले मंत्रिमंडल की दौड़ में शामिल हैं. 


कुलदीप सिंह राठौर के नाम की चर्चा तेज


पार्टी के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को भी दोबारा अध्यक्ष पद सौंपे जाने को लेकर चर्चा हो चुकी है. साल 2021 के उपचुनाव में कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में ही तीन विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी, लेकिन मौजूदा वक्त में वे ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में राठौर भी इस नई भूमिका में आने से परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं.


लोकसभा की तैयारी तेज


नए अध्यक्ष के तौर पर जिस नेता की नियुक्ति होगी, उसे न केवल आलाकमान का आशीर्वाद चाहिए बल्कि वह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पसंद भी होना चाहिए. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में जिस तरह की राजनीति देखने को मिल रही है. उससे यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की हामी के बिना न तो सरकार में और न ही संगठन में कोई नियुक्ति हो सकेगी. बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात की है.


जनाधार वाले नेता की तलाश


ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की जा सकती है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक साल से कम का वक्त रह गया है. साल 2014 और फिर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचते हुए सभी चार सीटों पर जीत हासिल की. अब कांग्रेस नहीं चाहती कि लोकसभा चुनाव में हार की हैट्रिक लगे. ऐसे में अध्यक्ष पद पर सशक्त नेतृत्व और जनाधार वाले नेता की तलाश की जाए.



Himachal Politics: CWC में मिली जगह तो प्रतिभा सिंह हुई भावुक, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और गांधी परिवार के साथ फोटो शेयर कर कही ये बात