Himachal Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट के मुताबिक शिमला से हरीश जनार्थ, बिलासपुर से भूम्बेर ठाकुर, धरमपुर से चंद्रशेखर और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को टिकट दिया गया है. कई अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं.


कांग्रेस ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी अब तक कुल 63 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं.




प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी को डलहौजी और सुखविंदर सिंह सुक्खू को नादौन से चुनाव मैदान में उतारा गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. इस समय बीजेपी के 43 विधायक और कांग्रेस के 22 एमएलए हैं. दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक सदस्य है.


बीजेपी ने इन लोगों को दिया टिकट
बीजेपी ने सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए उम्मदीवारों की घोषणा कर दी है. पहले लिस्ट में जारी किए 62 नामों में जिन प्रमुख लोगों को टिकट दिया, उनमें सीएम जयराम ठाकुर को सिराज विधानसभा से वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा सहित पांच महिलाओं को टिकट दिया है. बची हुई छह सीट पर बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बडसर से माया शर्मा, हरोली से प्रोफेसर रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी को टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें से ज्यादातर क्षेत्रों में पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें-


Himachal Election: हिमाचल चुनाव के लिए AAP की एक और गारंटी, 'देंगे फ्री बिजली और युवाओं को रोजगार'