‘कांग्रेस कम से कम 40 सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी’, हिमाचल प्रदेश पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का दावा
Himachal Pradesh Assembly Polls 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा है कि इस बार कांग्रेस कम से कम 40 सीटें जीतेगी और राज्य में सरकार बनाएगी.
Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनता ने मतदान कर दिया है. अब राज्य के नेताओं की किस्मत का फैसला 8 दिसंबर को होगा. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनने का दम भर रही हैं. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अच्छे बहुमत से जीतेगी और राज्य में सरकार बनाएगी. हम कम से कम 40 विधानसभा सीटें जीतेंगे. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का कार्यकाल निराशाजनक रहा क्योंकि राज्य के लिए कोई विकास या विशेष योजना नहीं दिखी. इससे पहले उन्होंने चुनाव आयोग से बीजेपी पर नजर रखने की मांग की थी. राज्य में अपने कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के मुद्दे पर लोगों को कोई आश्वासन नहीं दिया. इस मुद्दे पर कई पेंशनभोगी हमारे साथ हैं. हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ओपीएस, महंगाई और रोजगार समेत कई मुद्दों का जिक्र किया है.
प्रतिभा सिंह का बीजेपी पर आरोप
प्रतिभी सिंह ने चुनाव आयोग से बीजेपी नेताओं की कार्यप्रणाली पर कड़ी नजर रखने की मांग की. उनका आरोप है कि विधानसभा चुनाव के अंतिम क्षणों में धनबल का प्रयोग कर बीजेपी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर सकती है. उन्होंने आयोग से ईवीएम की कड़ी सुरक्षा का भी आग्रह किया है, जिससे कोई भी इसमें सेंधमारी का प्रयास न कर सके. उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपनी संभावित हार सामने देख सत्ता का दुरुपयोग कर लोगों को डराने धमकाने का प्रयास भी कर रही है.
विरासत आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी
प्रतिभा हिमाचल प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. करीब चार दशक तक हिमाचल में कांग्रेस की कमान वीरभद्र के हाथ में रही. साल 2021 में उनके निधन के बाद ये कांग्रेस का पहला बड़ा चुनाव है. इस चुनाव में कांग्रेस की कमान वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह के पास है. प्रतिभा पर वीरभद्र की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती है. उनके साथ उनके बेटे विक्रमादित्य भी युवा कार्यकर्ताओं के साथ पूरे दमखम से लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम अब तक आठ बार राज्य का दौरा कर चुके हैं, ये बताता है कि BJP हार रही है- प्रतिभा सिंह